लोगों ने बिजली खंभे पर लगे बॉक्स व तार की गुणवत्ता पर लगाया प्रश्नचिह्न
Advertisement
बॉक्स में लगी आग, अफरा-तफरी
लोगों ने बिजली खंभे पर लगे बॉक्स व तार की गुणवत्ता पर लगाया प्रश्नचिह्न बारसोई : बारसोई बाजार स्थित दुर्गा स्थान के निकट बिजली के खम्बे में लगे जंक्शन बॉक्स में रविवार को संध्या के समय अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. सभी इधर उधर भागने लगे, आसपास स्थित कई कपड़ा के दुकानदारों […]
बारसोई : बारसोई बाजार स्थित दुर्गा स्थान के निकट बिजली के खम्बे में लगे जंक्शन बॉक्स में रविवार को संध्या के समय अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. सभी इधर उधर भागने लगे, आसपास स्थित कई कपड़ा के दुकानदारों के होश उड़ गये. आग की लपटें तेज थी और चारों और धुआं भी फैल रहा था. आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोग अपनी दुकानें बंद करने लगे. यहां बताते चलें की हाल ही में नंगे तारों को बदल कर कंवर वाले तार लगाये गये हैं. पोल पर जहां उपभोक्ताओं का कनेक्शन होता है, जंक्शन बॉक्स भी लगाया गया है. जबकि पूर्व की व्यवस्था में इस तरह की कोई बात नहीं थी.
पोल पर कोई बॉक्स नहीं लगा रहता था. इस प्रकार आग लगने की घटना से लोगों में नये विद्युतीकरण को लेकर विश्वास घटता जा रहा है. भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में दुकानदार संपत लाल साह एवं राजेश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन किया गया, तब वे आये और कनेक्शन काअ आग बुझाने में मदद की. वहीं इससे पहले दुकानदारों ने अग्निशमन की छोटे सिलिंडर जो की दुकानों प्रतिष्ठानों में रहती है उसके जरिये आग पर काबू पाने का प्रयास किया था. परंतु उनकी कोशिश नाकामयाब रही, बिजली खंबे के जंक्शन बॉक्स में लगी आग के बाद लोग बिजली खम्बे पर लगे बॉक्स एवं तार की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement