10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : जहरीला बिस्कुट खाने से बच्चे की मौत!

कटिहार : थाना क्षेत्र के डिग्री निवासी चिनिया देवी पति श्यामलाल ऋषि ने अपने 10 वर्ष के बच्चे की तबीयत खराब होने पर रविवार को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के क्रम में बच्चे ने देर शाम दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व मृत […]

कटिहार : थाना क्षेत्र के डिग्री निवासी चिनिया देवी पति श्यामलाल ऋषि ने अपने 10 वर्ष के बच्चे की तबीयत खराब होने पर रविवार को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के क्रम में बच्चे ने देर शाम दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व मृत बच्चे की मां का बयान दर्ज किया. इस मामले में दूसरा पहलू यह है कि मृत बच्चे का पिता रानीपतरा निवासी चंद ऋषि है. उसने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पूर्व महिला तीन बच्चों के संग दूसरे के साथ भाग गयी थी. उसने साजिश के तहत

कटिहार : जहरीला बिस्कुट…
उसके बच्चे की हत्या की है.
सोनू कुमार ऋषि डिग्री चौक के समीप दिनेश शर्मा की दुकान से बिस्कुट खरीद कर लाया व चाय के साथ खाया. दिन के करीब 10:30 बजे सोनू की स्थिति बिगड़ने लगी. सोनू के माता-पिता उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने बच्चे की स्थिति को देख नगर थाना पुलिस को सूचित कर उसका इलाज शुरू कर दिया. देर शाम इलाज के दौरान सोनू की मौत सदर अस्पताल में हो गयी. उधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना के अवर निरीक्षक विद्यानंद पांडे सदर अस्पताल पहुंचे व मृत बच्चे की मां का बयान दर्ज किया. हालांकि इस दौरान अस्पताल से सोनू का सौतेला पिता श्यामलाल फरार हो गया.
बिस्कुट खाते ही आया था चक्कर, पैकेट था फटा :
मृत सोनू की मां चनिया ने बताया कि डिग्री चौक के समीप दिनेश शर्मा की दुकान से सोनू बिस्कुट का पैकेट लाया था. पैकेट फटा हुआ था. इस बात को लेकर सोनू से उसकी मां ने पूछा भी कि यह पैकेट कैसे फटा है. पर, वह पैकेट से बिस्कुट निकाल कर चाय के साथ खाने लगा. जब मां ने बिस्कुट खाया, ताे उसे बिस्कुट का टेस्ट अलग लगा. चिनिया ने सोनू के हाथ से बिस्कुट का पैकेट छीन कर रख दिया. थोड़ी देर बाद सोनू को चक्कर आने लगा और उसे उल्टी होना शुरू हो गया. बच्चे की स्थिति को देख सोनू के माता-पिता उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर सदर अस्पताल में भरती कराये, जहां इलाज के क्रम में सोनू ने दम तोड़ दिया.
मामले में आया नया मोड़ :
बिस्कुट खाने के बाद बच्चे की मौत मामले में नया मोड़ तब आया, जब बच्चे का असली पिता सामने आया. पूर्णिया के रानीपतरा निवासी चंदन ऋषि को पता चला कि उसका पुत्र सदर अस्पताल में भरती है. वह वहां पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी चुनिया देवी तीन वर्ष पूर्व तीन बच्चों के साथ दूसरे के साथ भाग गयी थी. उसे दो लड़की व एक लड़का है. उसने कहा कि एक साजिश के तहत हमारे पुत्र की हत्या की गयी है. पुलिस उसका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
कहते हैं चिकित्सक : सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ एसपी साहा ने बताया कि संभवत: विषाक्त पदार्थ के सेवन से ही बच्चे की मौत हुई है. चिकित्सक ने बताया कि बिस्कुट खाने की बात सामने आ रही थी. शायद उसकी कारण ही उसकी मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें