वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया से नरेश चौधरी को 14 लीटर ताड़ी, कपिल देव साह को 13 लीटर ताड़ी, विनोद साह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सहायक थाना क्षेत्र के ओटीपाड़ा से सूखदेव साह, संत कॉलोनी से सुभाष कुमार सिंह, हिता सिंह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी अभियान में उत्पाद पुलिस निरीक्षक कृष्ण मुरारी सिंह, अवर निरीक्षक मो सिराज सहित अन्य उत्पाद पुलिस शामिल थे.