आक्रोश. राज्य सरकार की नीितयों पर बरसे ट्रेड यूनियन के नेता
Advertisement
मोटर वाहनों का चक्का जाम आज
आक्रोश. राज्य सरकार की नीितयों पर बरसे ट्रेड यूनियन के नेता ट्रेड यूनियन की ओर से सोमवार को मोटर वाहनों का चक्का जाम किया जायेगा. इसको लेकर जुलूस िनकाला गया. कटिहार : राज्य सड़क परिवहन उपक्रमों से संबद्ध ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर सोमवार को होने वाले मोटर वाहनों की हड़ताल की सफलता को […]
ट्रेड यूनियन की ओर से सोमवार को मोटर वाहनों का चक्का जाम किया जायेगा. इसको लेकर जुलूस िनकाला गया.
कटिहार : राज्य सड़क परिवहन उपक्रमों से संबद्ध ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर सोमवार को होने वाले मोटर वाहनों की हड़ताल की सफलता को लेकर रविवार की शाम को शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस मिरचाईबाड़ी आंबेडकर चौक से निकलकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए शहीद चौक पहुंचा. शहीद चौक पर यह जुलूस सभा में तब्दील हो गया. संयुक्त ट्रेड यूनियन के स्थानीय नेताओं ने सरकार की नीतियों पर जम कर बरसे. नेताओं ने कहा कि रविवार की मध्य रात्रि से सोमवार की मध्य रात्रि तक मोटर वाहनों का हड़ताल होगी.
मनमाने तरीके से विभिन्न मदों में फीस की बढ़ोतरी किये जाने की आलोचना करते हुए श्रमिक नेताओं ने कहा कि फीस वृद्धि होने से मोटर वाहनों चालकों एवं मालिकों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. परिवहन उद्योग के श्रमिकों के व्यवसाय सेवा संहिता जन साधारण को भी संकट में डाल दिया है. नेताओं ने कहा कि भारत सरकार जनविरोधी पथ परिवहन सुरक्षा विधेयक को पूरे देश पर थोपने का काम किया है. इस विधेयक का व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है. विरोध को देखते हुए केंद्र सरकार ने चुपके से 29 दिसंबर 2016 को एक अधिसूचना जारी कर ड्राइविंग लाइसेंस, परीक्षण, पंजीकरण, प्रमाण पत्र जारी करने तथा उनका नवीकरण, फिटनेस प्रमाण पत्र आदि में सौ से पांच सौ प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है. इसी के विरोध में यह मोटर वाहनों की हड़ताल आहूत की गयी है. ट्रेड यूनियन नेताओं ने आम लोगों से भी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आहूत हड़ताल में सहयोग की अपील की है. मशाल जुलूस का नेतृत्व वारिस हुसैन ने किया. मौके पर राम लगन सिंह, विकास सिंह, दयानंद सिंह, अरूप घोष, गिरिश सिंह, असगर अली, राकेश चौधरी, गौतम घोष, टुनटुन राय, टुनटुन यादव, बिनोद यादव, ढोलू अंसारी, अजीत कुमार राय आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement