27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : हादसे में एक ही परिवार के छह मरे

कटिहार : एनएच 31 कुरसेला थाना क्षेत्र के रामपुर ग्वालटोली के निकट बुधवार की रात देवघर से पूर्णिया जा रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर बजरंग बली मंदिर में घुस गयी. इस हृदय विदारक घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गयी, वहीं कुछ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. […]

कटिहार : एनएच 31 कुरसेला थाना क्षेत्र के रामपुर ग्वालटोली के निकट बुधवार की रात देवघर से पूर्णिया जा रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर बजरंग बली मंदिर में घुस गयी. इस हृदय विदारक घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गयी, वहीं कुछ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही कुरसेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने छह को मृत घोषित कर दिया. शेष बचे अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.

जहां अब भी एक सदस्य की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा दो की इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. वहीं ऑटो में सवार अन्य लोगों की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है.

चालक के झपकी लेने पर अनियंत्रित हुई ऑटो : पूर्णिया जिले के रूपौली निवासी संजय सिंह अपने पुत्र रोहण(3) का मुंडन कराने 14 फरवरी को दो ऑटो रिजर्व कर
कटिहार : हादसे में…
देवघर गये थे. दोनों ऑटो में घर के सभी सदस्य सवार थे. 15 फरवरी की शाम 5 बजे मुंडन सहित अन्य काम को निबटा कर देवघर से अपने घर पूर्णिया आ रहे थे. दोनों ऑटो एक साथ देवघर से चल रही थी. देर रात दोनों ऑटो भागलपुर पहुंच गयी. आगे का सफर जारी रखने का निर्णय लेते हुए दोनों ऑटो डेढ़ बजे रात के करीब भागलपुर से निकली. संजय सिंह जिस ऑटो में सवार थे. वह आगे चल रही थी. दूसरी ऑटो उससे काफी पीछे थी. कुछ देर बाद वह ऑटो एनएच-31 नवगछिया जीरोमाइल आ गयी. वहां से कुरसेला की ओर बढ़ी. कुरसेला थाना क्षेत्र के रामपुर ग्वालटोली में ऑटो चालक को संभवत: नींद आयी और उसने झपकी ली. इससे ऑटो अनियंत्रित होकर महावीर मंदिर में जा घुसी.
पुलिस ने ऑटो से खींच कर निकाला शव
कुरसेला थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पुलिस गश्ती से लौट रहे थे तो मंदिर में दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को देखते ही ऑटो में फंसे लोगों को निकालने लगे. इसमें तीन वर्षीय बच्चा रोहन भी था. कुरसेला पुलिस ने एक-एक कर सभी लोगों को उक्त ऑटो से बाहर निकाला. इसमें अनिकेत कुमार, नीरज सिंह, पदमा देवी, कंचन देवी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं संजय सिंह पिता मंगल सिंह, रीना देवी पति संजय सिंह ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान ही
दम तोड़ दिया. वहीं चिकित्सक अनिता देवी, निरंजन सिंह सहित एक अन्य को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया जहां चिकित्सक ने तीनों की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं बालक रोहन की सांस चल रही थी. इसे देख थानाध्यक्ष ने नजदीक के एक पहचान वाले के घर में भेजा, जिससे उसकी जान बच गयी. चालक घटनास्थल से ही फरार हो गया. कुरसेला थानाध्यक्ष कटिहार पहुंचे और सभी शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है.
मृतकों की सूची
संजय सिंह (35) पिता मंगल सिंह, रूपौली, ग्वालपाड़ा
रीना देवी (28) पति संजय सिंह, रूपौली, ग्वालपाड़ा
अनिकेत कुमार (05) पिता संजय सिंह
पदमा देवी (65) पति स्व हरि सिंह, संजय सिंह की मामी
कंचन देवी (35) पति धर्मेंद्र सिंह
नीरज सिंह (36) संजय सिंह का भांजा
घायलों में
रोहन कुमार (03) पिता संजय सिंह
अनिता देवी, निरंजन सिंह
एनएच-31 पर कुरसेला के रामपुर ग्वालटोली के पास आॅटो घुसी मंदिर में
पूर्णिया जा रही थी ऑटो
मृतक व घायल सभी पूर्णिया के

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें