पुलिस गिरफ्त में शराब तस्कर और जब्त वाहन व शराब.
Advertisement
शराब के साथ गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में शराब तस्कर और जब्त वाहन व शराब. आजमनगर : सालमारी ओपी पुलिस के द्वारा रविवार को एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर सालमारी ओपी प्रभारी अनुपम कुमार अपने दलबल संग कॉलेज चौक पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा रविवार को वाहन चेकिन के […]
आजमनगर : सालमारी ओपी पुलिस के द्वारा रविवार को एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर सालमारी ओपी प्रभारी अनुपम कुमार अपने दलबल संग कॉलेज चौक पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा रविवार को वाहन चेकिन के दौरान बारसोई की तरफ से आ रही टेंपो को कॉलज चौक सालमारी के निकट टेंपो में रखे सादे रंग की प्लास्टिक में बंधा बंगाल मेड हिमालयन गोल्ड शराब सहित टेंपो चालक श्याम देव पासवान को हिरासत में लिया और ओपी ले आयी. जहां पासवान ने अपने स्वीकारोक्ति में पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह गाड़ी कुणाल जायसवाल पिता
अशोक जायसवाल सकीम लाल कोठी सदर थाना कटिहार की है. बारसोई से आगे मुझे कुसीदा जाने बोला गया था. जब कुसीदा हाट पहुंचा तो वाहन मालिक जायसवाल पहले से मौजूद था. आठ बोड़ी पहले से बंधा हुआ था. जिसे ऑटो में लाद दिया और ड्राइवर टोला कटिहार जाने को कह वह भी निकल गया. जहां से आने के क्रम में सालमारी कॉलेज चौक पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उक्त मामले की जानकारी सालमारी ओपी प्रभारी अनुपम कुमार ने बताया कि मामले को लेकर थाना कांड संख्या 350/16 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिसमें दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
मौके पर सालमारी ओपी के एसआई मनोज पाल, राम पुकार यादव सहित सशस्त्र बल उपस्थित थे. इतनी बड़ी कार्रवाई करने को लेकर स्थानीय लोगों ने ओपी प्रभारी अनुपम कुमार और उनकी टीम को धन्यवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement