10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने की गोलाबारी फसल लूटने पहुंचे अपराधियों को खदेड़ा

बरारी (कटिहार) : दियारा में काला सोना के नाम से विख्यात कलाई फसल लूटने पहुंचे दर्जन भर अपराधियों को सैफ, पुलिस व किसानों के सहयोग से रविवार को खदेड़ दिया गया. इस दौरान अपराधी गोलीबारी करते हुए भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से दो कट्टा व गोली बरामद किया है. बरारी थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद […]

बरारी (कटिहार) : दियारा में काला सोना के नाम से विख्यात कलाई फसल लूटने पहुंचे दर्जन भर अपराधियों को सैफ, पुलिस व किसानों के सहयोग से रविवार को खदेड़ दिया गया. इस दौरान अपराधी गोलीबारी करते हुए भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से दो कट्टा व गोली बरामद किया है.

बरारी थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद गोसाय मिलिक नारायणपुरी दियारा पहुंच कर घटना का जायजा लिये. उन्होंने किसानों को भयमुक्त होकर फसल काटने को कहा. घटना रविवार की सुबह करीब सात बजे की बतायी जाती है. किसानों ने अपराधियों का नाम भी पुलिस को बताया है. गोसाय मिलिक नारायणपुरी दियारा बरारी में रविवार की सुबह कोहरे के बीच दर्जन भर अपराधी हथियार से लैस होकर दियारा में घुस कर फायरिंग करना शुरू कर दिये. गोलीबारी के बाद किसानों
के बीच
अपराधियों ने की…
अफरा-तफरी मच गयी. दियारा में तैनात पुलिस कैंप के सुरक्षाबल के साथ ग्रामीण किसानों ने अपराधियों को चारों तरफ से घेरने की कोशिश की. अपराधियों ने अपने को घिरता देख गोलीबारी शुरू कर दी और सभी अपराधी भाग निकले. इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से दो कट्टा, आठ कारतूस व खोखा बरामद किया है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद, सआनि रामनाथ भगत, बालेश्वर प्रसाद शस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की. पुलिस कैंप के सैफ जवान दिनेश्वर सिंह, सत्येद्र सिंह, नंदकिशोर यादव, जिला पुलिस के मनोज मंडल से थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी ली. किसानों ने थानाध्यक्ष को बताया कि विपीन यादव, गाजो यादव, मधेली जरलाही, मनी यादव, नंदग्राम जरलाही आदि कलाई की फसल लूटना चाहते थे. अपराधी अभी भी सौ एकड़ कलाई की फसल पर पकड़ बनाये हुए हैं. किसानों ने बताया कि एक माह पूर्व किसान शंकर मंडल की हत्या कर दी गयी थी. एक माह तक कलाई की फसल की कटाई तैयारी में लगेगी. किसानों की निशानदेही पर पुलिस ने दियारा किनारे छापेमारी भी की.
दो कट्टा व कारतूस बरामद
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस.
दियारा में ‘ काला सोना ‘ पर अपराधियों की नजर
दर्जन भर अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे थे
पुलिस ने कहा, भय मुक्त होकर किसान करें कलाई फसल की कटाई
किसानों की निशानदेही पर पुलिस ने की छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें