आंदोलन . विस्थापित परिवारों को बसाने के िलए शुरू किया अनशन
Advertisement
छैला बिहारी के गीतों में दिखा दर्द
आंदोलन . विस्थापित परिवारों को बसाने के िलए शुरू किया अनशन निगम परिसर पुराना बस स्टैंड में आप के मिथलांचल प्रभारी के नेतृत्व में मंगलवार से शुरू हुए अनशन में लोक गायक छैला बिहारी भी पहुंचे. उन्होंने अनशन को समर्थन दिया साथ ही अपने गीतों के माध्यम से विस्थापित परिवारों का दर्द भी बयां किया. […]
निगम परिसर पुराना बस स्टैंड में आप के मिथलांचल प्रभारी के नेतृत्व में मंगलवार से शुरू हुए अनशन में लोक गायक छैला बिहारी भी पहुंचे. उन्होंने अनशन को समर्थन दिया साथ ही अपने गीतों के माध्यम से विस्थापित परिवारों का दर्द भी बयां किया.
कटिहार : पुनर्वास संघर्ष समिति के तत्वाधान में विस्थापित परिवारों को बसाने को लेकर शहर के निगम परिसर पुराना बस स्टैंड में आम आदमी पार्टी के मिथलांचल प्रभारी के नेतृत्व में मंगलवार से अनिश्चित कालीन सत्याग्रह आमरण अनशन शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व जाने माने लोक गायक छैला बिहारी ने न केवल आमरण अनशन में पहुंचकर पार्टी की ओर से मांगों को उचित ठहराते हुए उसका जोरदार समर्थन किया, बल्कि अपने गीतों के जरिये विस्थापित परिवारों के दर्द को भी रेखांकित किया. मौके पर विक्टर झा ने विस्थापित परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि जबतक विस्थापित परिवार को पुनर्वास नहीं कराया जायेगा.
तबतक यह आमरण अनशन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि कटिहार जिला बाढ़ का दंश प्रतिवर्ष झेलती है. जिले के आधे से अधिक अबादी प्रतिवर्ष बाढ़ की चपेट में आ जाता है. लोगों का हजारों एकड़ में लगे फसल नष्ट हो जाते है. उनके घर व जिंदगी भर की कमायी बस पल दो पल में समाप्त हो जाती है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों से किसी प्रकार बाढ़ पीड़ित अपना तथा अपने परिजनों की जान बचाने में सफल रहते है. फिर उसके पास पुनर्वास की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वह दर-दर की ठोकर खाते है और किसी सड़क किनारे एक प्लास्टिक के सहारे अपनी जिंदगी जीने को विवश रहते है. सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को तीन से पांच डिसमिल जमीन देकर विस्थापित परिवार को बसाना है. लेकिन कटिहार जिले का दुर्भाग्य कि आज भी चालीस हजार से अधिक परिवार विस्थापित है.
श्री झा ने कहा कि इन विस्थापित परिवार को अगर शीध्र ही पुनर्वास नहीं कराया गया तो इस मंच के माध्यम से आमरण अनशन लगातार जारी रहेगा.
रोड, ट्रेन सहित पूरे कटिहार में होगी नाकेबंदी : श्री झा ने कहा कि विस्थापित परिवार को पुनर्वास कराने में जिला प्रशासन की आश्वासन पर यह आमरण अनशन समाप्त नहीं होगा. अगर पांच दिनों के अंदर विस्थापित परिवारों को पुनर्वास नहीं कराया जायेगा, तो पुनर्वास संघर्ष समिति कटिहार में सड़क, रेल सहित राज्य व केंद्र सरकार के चलने वाले सभी कार्यालय को भी बंद कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि विस्थापित व बाढ़ ग्रस्त् क्षेत्रों में हो रहे कटाव पर भी सरकार ध्यान आकृष्ट कर तथा कटाव ग्रस्त् क्षेत्र में हो रहे बाढ़ नियत्रंण कार्य में भारी अनियमितता पर रोक लगाते हुए इसमें शामिल प्रशासनिक अधिकारी व अभयिंता पर भी अपराधिक मुकदमा दर्ज हो.
सत्याग्रह से निकला विशाल जुलूस : विस्थापित परिवार को पुनर्वास कराने को लेकर मंगलवार से शुरू होने वाले आमरण अनशन से पूर्व विक्टर झा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए. शहर के पुराना बस पड़ाव से जुलूस निकलकर शहर के मंगलबाजार, बाटा चौक्, गर्ल्स स्कूल रोड, गोलछा कटरा रोड होते हुए यह जुलूस सभा स्थल पर पहुंची. तदोपरांत यह सभा में तब्दील हो गयी. इस जुलूस में शामिल लोग अपने पूर्नवास की मांग जिला प्रशासन व राज्य सरकार से कर रहे थे.
प्रशासनिक प्रयास नाकाफी : बता दें कि जिले में बाढ़ व कटाव से विस्थापित लोगों की समस्या कम नहीं हो रही है. हजारों परिवार विस्थापन का दंश झेल रहे हैं. वर्षो से कटाव पीड़ित तटबंध व सड़क के किनारे इसी तरह जिंदगी गुजार रहे हैं. ऐसे परिवारों के लिए न तो अब तक प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम उठाया गया है और न ही सियासी तबके के एजेंडे में ऐसे प्रभावित परिवार हैं. तमाम तरह के बुनियादी सुविधाओं से महरूम ऐसे विस्थापित परिवार इसे अपनी नियती मानकर जिंदगी की गाड़ी खींच रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने पिछले एक हफ्ते से विस्थापित लोगों के पुनर्वास की दिशा में थोड़ी पहल जरूर की है, पर जानकारों की मानें तो यह नाकाफी है.
सभा को संबोधित करते विक्टर झा.
ए नीतीश बाबू हमारा ना चाहीं…
गीतों में झलका कटिहार के बाढ़-कटाव का दंश
कार्यक्रम में उपस्थित लोक गायक छैला बिहारी ने विस्थापित परिवारों को लेकर लोकगीत प्रस्तुत किया. इसमें ऐ नीतीश बाबू हमरा नहीं चाही बाढ़ न कटाव गान से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. छैला बिहारी ने अपने गायन में कटिहार के बाढ़- कटाव व उसका दंश झेल रहे लोगों की बाते गाना के माध्यम से कार्यक्रम में रखी. मौके पर डॉ एम आर हक, संतोष दास, विक्कू, एलविश, मिथलेश, सन्नी, राजु अग्रवाल, पलटन सिंह, मो मुस्ताक सहित काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के अधिकारी व कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में विस्थापित परिवार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement