जिला युवा राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सांसद
Advertisement
तेजस्वी को सीएम के रूप में देखना चाहता है युवा वर्ग : बुलो मंडल
जिला युवा राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सांसद कटिहार : शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में कटिहार जिला युवा राजद की ओर से युवा राजद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष रविकांत यादव ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह […]
कटिहार : शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में कटिहार जिला युवा राजद की ओर से युवा राजद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष रविकांत यादव ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये युवाओं से आह्वान किया कि दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. युवाओं को एकजुट होने, संगठित होने और पार्टी की नीतियों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा कमजोर वर्ग के लोगों के दुख दर्द में शामिल होने तथा उसके निदान के लिये भागीदारी निभानी है. उन्होने कहा कि आज पूरा युवा वर्ग तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री से सीएम के तौर पर देखना चाहता है.
नोटबंदी के विरोध में होगा आंदोलन : सांसद श्री मंडल ने नोटबंदी से उत्पन्न परेशानियों के खिलाफ कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है. इसमें युवा राजद से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा कि युवा राजद का संगठन जिला से पंचायत तक मजबुत बनाया जायेगा. प्रत्येक बुथ पर 11 यूथ को तैनात किया जायेगा. उन युवाओं को पार्टी की विचारधारा से लैश किया जायेगा.
उन्होने युवा को संगठित होने तथा अनुशासित होकर आंदोलन को मजबुती प्रदान करने की बात कही. राजद विधायक नीरज कुमार यादव ने कहा कि संगठन की भूमिका आज की स्थिति में बहुत ही महत्वपूर्ण है. नोटबंदी के विरोध में तथा उससे उत्पन्न समस्याओं की चर्चा करते हुये आगामी 28 दिसंबर को महाधरना को सफल बनाने के लिये सभी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों को पंचायत स्तर पर लग जाने का आह्वान किया. राजद जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने कहा कि 28 दिसंबर को प्रस्तावित जिला सम्मेलन को तत्काल स्थगित करने की घोषणा की तथा उस दिन महाधरना में लगभग दस हजार लोगों को जुटाने की बात कही.
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणविजय साहु, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिंहा, विपुल यादव, अरूण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव युवा राजद अजय कुमार सिंहा, संजय पटेल, प्रदेश महासचिव मनोहर प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नदीम ईकबाल, बिनोद यादव, मो इमराज, लाल बहादुर यादव, गोपाल यादव, धीरेंद्र मेहता, सुदामा प्रसाद सिंह, महेंद्र साह, राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, मो सगीर आदि ने संबोधित किया.
सांसद बुलो मंडल का स्वागत करते राजद नेता.
सांसद का किया स्वागत
युवा राजद कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन पहुंचने पर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को राजद के प्रदेश महासचिव मनोहर प्रसाद यादव ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी के स्वागत किया. इस मौके पर राजद विधायक नीरज कुमार यादव ने भी पुष्पगुच्छ देकर भागलपुर सांसद का स्वागत किया. वहीं सांसद श्री मंडल ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
सम्मेलन में अंतरकलह आया सामने
मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राजद नेताओं का विरोध सामने उभरकर आ गया. इसका असर इस सम्मेलन में देखने को मिला. राजद नेता आपस में ही उलझ गये और एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे. वहीं सम्मेलन में जिला के कई नेताओं का नाम नहीं लेने तथा अभिभाषण नहीं देने के कारण रोष व्याप्त करते हुए व विरोध जताते हुए देखा गया. हालांकि इस संबंध में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी साहेब ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को कहा कि अनुशासन को बनाये रखें और इस तरह की हरकत न करें. फिर भी इसका असर किसी नेताओं पर नहीं देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement