10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निश्चय यात्रा का तीसरा चरण : यूथ इंटरनेट का इस्तेमाल बुक डाउनलोड करने में करें, फिल्म देखने में नहीं: नीतीश

कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को इंटरनेट के सही इस्तेमाल की नसीहत दी. नीतीश ने कहा कि नि:शुल्क वाई-फाई बिहार सरकार के सात संकल्पों में शामिल है. राज्य की महागठबंधन सरकार ने इसे सुशासन को बढ़ावा देने के लिए अपनाया है. युवा इस सुविधा का उपयोग किताब डाउनलोड करने में करें, फिल्म देखने में […]

कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को इंटरनेट के सही इस्तेमाल की नसीहत दी. नीतीश ने कहा कि नि:शुल्क वाई-फाई बिहार सरकार के सात संकल्पों में शामिल है. राज्य की महागठबंधन सरकार ने इसे सुशासन को बढ़ावा देने के लिए अपनाया है. युवा इस सुविधा का उपयोग किताब डाउनलोड करने में करें, फिल्म देखने में नहींउन्होंने कहा कि सरकार रेलवे स्टेशन और शिक्षण संस्थानों के पास मुफ्त वाईफाई की सुविधा दे रही है. यह इंटरनेट युग है. इसलिए इसका उपयोग पढ़ाई में करें, फिल्म डाउनलोड करने में नहीं. नि:शुल्क वाई-फाई के दुरुपयोग का उदाहरण हमारे संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति ने शहर के 22 किलोमीटर के दायरे में 300 फिल्में डाउनलोड की हैं, जहां यह सुविधा उपलब्ध है.

मुख्यमंत्रीशनिवार को कटिहार मेंनिश्चय यात्रा के तीसरे चरणके चौथे दिन चेतना सभा में जनता को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने बिहार के हर घर में बिजली कनेक्शन देने का वादा दुहराया. उन्होंने कहा कि अगले चार साल में सबके घर में नल के जल की सप्लाई होने लगेगी. मुख्यमंत्री ने बिजली के सही इस्तेमाल के लिए लोगों को बड़े सरल अंदाज में समझाया. उन्होंने कहा कि अब राज्य के हर हिस्से में 17-18 घंटे बिजली रह रही है, लेकिन बिजली के सदुपयोग हो, यह तय करने की जरूरत है. अक्सर कुछ लोग दिन में भी बत्ती जलता छोड़ देते हैं. ऐसा करना सही नहीं . दिन में बल्ब जलाने की क्या जरूरत‍? उन्होंने समझाया कि दिन में बल्ब बुझा दें. ऐसा नहीं करने पर बिजली का बिल अधिक आयेगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी पर सरकार का फोकस है. उन्होंने जनता से अपील की कि समाज में कोई व्यक्ति शराब पीता दिखे, तो उसे पकड़ लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब कानून अपना काम कर रहा है, मगर उसकी भी अपनी सीमा है. शराबबंदी जनता के सहयोग के बिना पूरी तरह कारगर नहीं हो सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें