जिला स्तर पर कार्यक्रम का होगा आयोजन
Advertisement
26 को मनाया जायेगा मद्य निषेध दिवस
जिला स्तर पर कार्यक्रम का होगा आयोजन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी किये जायेंगे पुरस्कृत कटिहार : पूर्ण शराबबंदी के बाद बिहार में पहली बार 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जायेगा. निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव अमिर सुबहानी व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने […]
प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी किये जायेंगे पुरस्कृत
कटिहार : पूर्ण शराबबंदी के बाद बिहार में पहली बार 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जायेगा. निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव अमिर सुबहानी व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी व उत्पाद अधीक्षक को मद्य निषेध दिवस मनाने को लेकर दिशा निर्देश दिया है.
विभाग के पत्रांक 4364 दिनांक 18 नवंबर के द्वारा दिये गये आदेश में कहा गया है कि 26 नवंबर को होने वाले मद्य निषेध दिवस पर जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तर पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जायेगा. दिशा निर्देश में कहा गया है कि जिला मुख्यालय स्तर पर किसी एक उच्च विद्यालय में निंबध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जिले के सभी उच्च विद्यालयों के दो दो प्रतिभागी भाग लेंगे.
छात्र-छात्राओं को मिलेगा यात्रा भत्ता
जिला मुख्यालय में होने वाले निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं को विभाग के द्वारा 100 रुपये का यात्रा भत्ता भी दिया जायेगा. साथ ही प्रतियोगिता स्तर पर सभी प्रतिभागी को अल्पाहार भी मिलेगा. विभागीय निर्देश के आलोक में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को पुरस्कृत भी किया जायेगा. विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 1000, 750 व 500 रुपये राशि के समतुल्य पुरस्कार स्वरूप नेशनल बुक ट्रस्ट से स्वतंत्रता संग्राम या महापुरुषों की जीवनी से संबंधित अथवा उनके द्वारा लिखित उपयोगी पुस्तकें प्रदान की जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement