फलका : प्रखंड के मोरसंडा हाट टोला में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी. इसमें सात परिवारों के दस घर आग की चपेट में आकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में करीब दस लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. मवेशी के अलाव से आग लगने की बात बताया जा रही है.
जानकारी के अनुसार मोरसंडा हाट निवासी भोला यादव के मवेशी घर में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और भोला यादव के घर सहित सुबोध यादव, शान्ति देवी, श्रीचंन साह, सुनील साह के घर समेत 10 घर जलकर पूरी तरह राख हो गये. अगलगी की घटना में सुबोध यादव का डेढ़ सौ बोरी धान, कई क्विंटल पटसन सहित घर के सभी सामान जलकर राख हो गये. श्रीचंद्र साह का भी लाखों का पटसन तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया. बाद में गांव के सैकड़ों लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अन्यथा पूरा मोरसंडा गांव जलकर खाक हो जाता. अगलगी के इस घटना के कारण पूरे गांव में अफरातफरी सी मच गयी थी. सभी गांव वासी अपने-अपने घर से सामान निकाल लिये थे. अग्नीपीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. सूचना पाकर सीओ जगन्नाथ चौधरी एवं मुखिया गोपाल कृष्ण, थाना प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे.