बरारी (कटिहार) : थाना क्षेत्र के सूजापुर गांव के बीए के छात्र शिवकुमार पंडित की गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर दी. गुरुवार को उसका शव मकई के खेत में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन समेत ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बरारी पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की.
Advertisement
इधर छात्र की गला रेत हत्या, जाम विलाप करते परिजन.
बरारी (कटिहार) : थाना क्षेत्र के सूजापुर गांव के बीए के छात्र शिवकुमार पंडित की गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर दी. गुरुवार को उसका शव मकई के खेत में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन समेत ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इधर घटना की जानकारी […]
इधर छात्र की…
मुख्य मार्ग को जाम करने की सूचना मिलने पर एएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा व अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद परिजनों के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
सूजापुर गांव के सहदेव पंडित का पुत्र शिवकुमार (19) बीए पार्ट टू का छात्र था. उसका शव बलखावा बाधियार में मकई के खेत में ग्रामीणों ने देखी तो परिजनों को सूचना दी. शिवकुमार की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजन व अन्य ग्रामीण मकई के खेत में पहुंचे, तो शव देख दहाड़ मार कर रोने लगे. मौके पर बड़े भाई विरेंद्र पंडित, सिकेंद्र पंडित, रामकिशुन पंडित, राजू पंडित का रो-रो कर बुरा हाल था. पुत्र की लाश देख मां उमा देवी बार-बार अचेत हो जा रही थीं.
टयूशन पढ़ाने निकला था
मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवकुमार रोजाना सुबह सतसंग भवन जाता था.साथ ही बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था. जगदीशपुर कठौतिया में बच्चे व बच्चियों को ट्यूशन पढ़ा कर वह रोजाना कंप्यूटर सीखने कटिहार जाता था. वह डीएस कॉलेज कटिहार में बीए पार्ट टू का छात्र था. बुधवार की रात जब वह घर नहीं आया, तो परिजन खोजबीन करने लगे. लेकिन उसका पता नहीं चला. उसका मोबाइल भी खराब था, जिसके कारण उससे संपर्क नहीं हो पाया.
सुबह उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली. वहीं घटनास्थल से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसका तीन-चार लोगों के साथ काफी उठापटक हुई थी. उसने अपनी जान बचाने का पूरा प्रयास किया था, क्योंकि खेत के उस भाग का मकई रौंदा हुआ था.
सूजापुर गांव का निवासी था बीए का छात्र शिवकुमार
मकई के खेत से मिला शव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement