23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम की जद में रहा शहर मुसीबत. रोड पर छठ सामग्री की दुकान लगा देने से परेशानी

शहर की ऐसी एक भी सड़क नहीं थी जहां जाम की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ा. निगम की ओर से छठ बाजार के लिए पुराने बस स्टैंड में बाजार लगाये जाने की बात कही गयी थी, लेकिन वहां छठ का बाजार नहीं लग सका. कटिहार : छठ महापर्व को लेकर पूरे दिन छठ […]

शहर की ऐसी एक भी सड़क नहीं थी जहां जाम की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ा. निगम की ओर से छठ बाजार के लिए पुराने बस स्टैंड में बाजार लगाये जाने की बात कही गयी थी, लेकिन वहां छठ का बाजार नहीं लग सका.

कटिहार : छठ महापर्व को लेकर पूरे दिन छठ व्रतियों ने पूजा के सामानों की खरीदारी की. इससे पूरे शहर में जाम की समस्या से लोगों को पूरे दिन जूझना पड़ा. शहर का एक भी ऐसा सड़क नहीं था जहां जाम की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ा. निगम प्रशासन की ओर से छठ बाजार के लिए पुराने बस स्टैंड में बाजार लगाये जाने की बात कही गयी थी, लेकिन वहां छठ का बाजार नहीं लग सका. नतीजतन छठ का बाजार प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी न्यू मार्केट, शिव मंदिर चौक सहित अन्य जगहों के सड़कों पर ही लगा. जिसके कारण सड़क पर पैदल चलने तक में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. न्यू मार्केट रोड की हालत यह हो गयी
थी कि लोग वाहन लेकर जाने की बात तो दूर यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. पूरी सड़क पर छठ पूजा के सामानों से पटा हुआ था. हजारों दुकानें पूजा सामानों सहित फलों के सड़क पर लगने की वजह से उतने ही तादाद में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे थे. ऐसे में पूरे दिन वहां पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. यही स्थिति शिव मंदिर चौक की भी रही. यहां भी बड़ी संख्या में सड़क पर ही पूजा की सामानों की दुकानें सजी थी.
दिन भर जाम से परेशान रहे राहगीर, कुछ देर के िलए ठहर सी गयी लोगों की िजंदगी.
न्यू मार्केट की सड़क पर शनिवार को पूरे दिन वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. इस सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप रहने की वजह से लोगों को गली कूचे सहित दूसरे सड़कों से आवागमन करने को विवश होना पड़ा. इसकी वजह से गर्ल्स स्कूल रोड, अमनला टोला, एमजी रोड, मंगल बाजार की सड़क पर वाहनों का दवाब बढ़ गया. जिसके कारण इन सड़कों पर पूरे दिन लोग परेशान होते रहे. जाम की समस्या को दूर करने की दिशा में किसी तरह की कोई पहल ट्रैफि पुलिस की ओर से नहीं किया जा रहा था. जिसके कारण खरीदारी करने बाजार आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.
जिस अनुपात में लोगों की भीड़ थी उस अनुसार से जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं की गयी थी.
दोपहर में रही अधिक भीड़
सुबह मौसम खराब रहने की वजह से लोग दोपहर में ही पूजा के सामानों की खरीदारी के लिए घर से ज्यादातर लोग निकले. एका-एक वाहनों का दबाव शहर की सड़कों पर बढ़ने एवं कई जगहों पर पूजा के समानों की बिक्री की वजह से सड़क पर आवागमन बाधित होने से शहर की तमाम सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. शहीद चौक, एमजी रोड, मंगल बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड, मिरचाइबाड़ी, जीआरपी चौक पर जाम की समस्या से लोग पूरे दिन परेशान होते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें