17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद युवराज को श्रद्धांजलि देने कटिहार पहुंचे नीतीश

कटिहार : सीएम नीतीश कुमार ने आज पूर्व सांसद युवराज सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिये कटिहार पहुंचे. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि युवराज का निधन से समाजवादी विचारधारा की एक युग का अंत हो गया है. उनके निधन से हुई क्षति की भरपायी निकट भविष्य में संभव नहीं है. […]

कटिहार : सीएम नीतीश कुमार ने आज पूर्व सांसद युवराज सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिये कटिहार पहुंचे. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि युवराज का निधन से समाजवादी विचारधारा की एक युग का अंत हो गया है. उनके निधन से हुई क्षति की भरपायी निकट भविष्य में संभव नहीं है. नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह भी थे. सीएम ने पूर्व सांसद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने परिवार के लोगों से मुलाकात की.

गौरतलब हो कि इसी तीस सितंबर को 102 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद युवराज सिंह का निधन हो गया था. कटिहार और आस-पास के इलाके में वह युवराज के नाम से विख्यात थे. वह दो बार सांसद और चार बार विधायक बने थे. मुख्यमंत्री आज विशेष हेलीकॉप्टर से श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिये कटिहार पहुंचे थे. वहां उन्होंने युवराज के परिजनों से मुलाकात की और कुछ देर बात भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें