13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद पेयजल मशीनें बनी शोभा की वस्तु, मरम्मत का सिर्फ आश्वासन

बंद पेयजल मशीनें बनी शोभा की वस्तु, मरम्मत का सिर्फ आश्वासन

नगर पंचायत की लापरवाही उजागर, महीनों से बंद पड़ी हैं सभी मशीनें कोढ़ा नगर पंचायत कोढ़ा के लगाये गये शुद्ध पेयजल केंद्र एक बार फिर ठप पड़ गया है. जिससे लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है. चरखी मोड़ व थाना गेट के सामने स्थापित दोनों पेयजल प्वाइंट कई दिनों से बंद पड़े हैं. आम राहगीरों से लेकर स्कूली बच्चों तक को स्वच्छ पानी के लिए निराश होकर लौटना पड़ रहा है.थाना गेट के पास रहने वाले मुर्तज़ा आलम ने बताया कि यहां लगी पेयजल मशीन महीनों से खराब है. थाना के सामने पेयजल मशीन तो लगी है. लेकिन यह शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. पास में कन्या उच्च विद्यालय व कोढ़ा हाई स्कूल के बच्चे रोज पानी लेने आते हैं. यहां बूंद तक नहीं मिलती. नगर पंचायत को तुरंत इसे ठीक कराना चाहिए. चरखी मोड़ पर आशीष कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार नल चलाकर प्यास बुझाने की कोशिश की. लेकिन पानी की एक बूंद तक नहीं निकली. जब भी आते हैं तो नल सूखा मिलता है. यह मशीन केवल दिखावे के लिए लगाई गई है. उन्होंने नाराजगी जतायी. विद्यालय के बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी थाना गेट के सामने स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय व उत्क्रमित हाई स्कूल कोढ़ा के छात्र-छात्राएं रोजाना यहां शुद्ध पेयजल की उम्मीद में आते हैं. लेकिन सिस्टम बंद होने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. अभिभावकों में भी बच्चों को सुरक्षित पेयजल न मिलने को लेकर चिंता बढ़ गई है. लोगों ने जताया रोष, मांग की तत्काल मरम्मत स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की लापरवाही से लगाया गया शुद्ध जल सिस्टम सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है. यात्रियों, दुकानदारों व स्कूली बच्चों के लिए यह सुविधा जीवनरेखा थी. लेकिन अब महीनों से बंद है. लोगों ने नगर पंचायत से दोनों केंद्रों को तुरंत चालू कराने की मांग की है. ताकि आमलोगों को फिर से शुद्ध पेयजल मिल सके. अधिकारियों का सिर्फ मिलता है आश्वासन जब इस समस्या को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी सहवाज राजा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, जहां भी शुद्ध पेयजल मशीनें लगाई गई हैं. वे फिलहाल मेंटेनेंस में हैं. शिकायत पहले भी मिली है. बहुत जल्द सभी जगह की मरम्मत कराकर जल आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel