बारसोई : बारसोई नगर पंचायत के वार्डों का परिसीमन कर लिया गया है. इसमें 17 वार्ड बनाये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि बारसोई प्रखंड के तीन पंचायत रघुनाथपुर, मौलानापुर और सुल्तानपुर को कुल 17 भागों में विभक्त कर 17 वार्ड बनाये गये हैं. ज्ञात हो कि वार्ड संख्या एक बेचन रेल गेट से इमादपुर सीमा होते हुए
धानुक टोला एवं रेल गेट तक, वार्ड संख्या दो बारसोई रेल गुमटी और उसके आसपास के क्षेत्र, 3, 4 और 5 रघुनाथपुर ग्राम एवं वार्ड संख्या 6 चमड़ा गोदाम से रेलवे प्लेटफार्म तक वही वार्ड संख्या 7 रघुनाथपुर के बेगम चौक और उसके आसपास के क्षेत्र वार्ड संख्या 8 ,9, 10 मौलानापुर ग्राम वार्ड संख्या 11 के केंद्र में भाग बारसोई एवं मौलानापुर, साहपारा, प्रखंड एवं बारसोई थाना, वार्ड संख्या 12 बारसोई प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय एवं उसके आसपास के क्षेत्र वार्ड संख्या, 13 बारसोई बाजार के साहपारा, वार्ड संख्या 14 बारसोई मुख्य बाजार, वार्ड संख्या 15 मारवाड़ी टोला एवं रायजी टोला, वार्ड संख्या 16 बारसोई बाजार स्थित सरस्वती पारा से मल्लाह टोली एवं वार्ड संख्या 17 बारसोई बाजार स्थित हल्दी टोला, डकैत पूजा एवं आसपास के क्षेत्र को नगर पंचायत क्षेत्र में लिया गया है.
इन्हीं 17 वार्डों में नगर पंचायत का चुनाव होगा. अनुमंडल पदाधिकारी श्री अख्तर ने बताया कि 17 अक्तूबर तक इस मामले में दावा आपत्ति प्रखंड कार्यालय बारसोई में की जा सकती है. राज्य सरकार नगर पंचायत के चुनाव के मामले में बहुत ही संवेदनशील है. बहुत जल्द चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा.