बारसोई के आबादपुर थाने से महज सौ मीटर दूरी पर की घटना
Advertisement
कटिहार : घर में घुस कर युवक की गोली मार हत्या
बारसोई के आबादपुर थाने से महज सौ मीटर दूरी पर की घटना बारसोई अनुमंडल अस्पताल से कटिहार रेफर, रास्ते में तोड़ा दम आबादपुर : बारसोई के आबादपुर थाने से महज सौ मीटर दूरी पर स्थित बस स्टैंड के पास शनिवार की अल सुबह अपराधियों ने घर में घुस कर सो रहे मो सद्दाम (25) को […]
बारसोई अनुमंडल अस्पताल से कटिहार रेफर, रास्ते में तोड़ा दम
आबादपुर : बारसोई के आबादपुर थाने से महज सौ मीटर दूरी पर स्थित बस स्टैंड के पास शनिवार की अल सुबह अपराधियों ने घर में घुस कर सो रहे मो सद्दाम (25) को गोली मार दी. परिजनों व स्थानीय लोग युवक को तुरंत बारसोई अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटिहार रेफर कर दिया गया. पर, कटिहार ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर आबादपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
शनिवार की अल सुबह तीन बजे अपराधी ने माे सद्दाम को गोली मार कर फरार हो गये. गोली की आवाज सुन कर परिजन दौड़ कर मौके पर पहुंचे, तो सद्दाम खून से लथपथ छटपटा रहा था. इसके बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर भागे. सद्दाम बस स्टैंड निवासी पथलु उर्फ कलीमुद्दीन का सबसे छोटा पुत्र था. लोग घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं.
पिता कलीमुद्दीन ने बताया कि उनके पुत्र का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक लड़की के साथ चल रहा था. लड़की के पिता को यह रिश्ता नामंजूर था. सद्दाम हर दिन की तरह घटना के दिन भी अपने कमरे में ही सोया था. रात के अंतिम पहर में उन्हें अचानक गोली चलने व पुत्र के कराहने की आवाज सुनाई दी. इसे सुन कर पूरा परिवार जग गया. सभी लोग दौड़ कर उसके पास पहुंचे, तो वह लहूलुहान पड़ा तड़प
रहा था.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चितरंजन प्रसाद यादव व एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल में जुट गये. घटना की जानकारी पाकर पूर्व मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी भी परिजनों से मिलने पहुंचे तथा पीड़ितों का ढांस बंधाया. मामले में पिता
कटिहार : घर में…
कलीमुद्दीन के आवेदन पर आबादपुर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. समाचार लिखे जाने तक अपराधी की पहचान मो मसतुफ के रूप में की गयी है, जो पश्चिम बंगाल के इटाहार थाना क्षेत्र के गोराहाल का निवासी है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
घटना के बाद विलाप करते परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement