बारसोई : अमीरी व गरीबी की बीच की खायी ने रात के अंधेरे में एक प्रेमी को हमेशा के लिए सुला दिया और उसकी प्रेमिका से मिलने की आस स्वप्न बन कर रह गयी. मामला प्रखंड के आबादपुर थाना अंतर्गत आबादपुर बस स्टैंड के पास का है. मो मो सद्दाम ग्रामीण चिकित्सक था. सद्दाम के परिजनों ने बताया कि उसका गांव की ही एक लड़की से प्यार हो गया. धीरे-धीरे दोनों में साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. प्रेमिका सद्दाम को छोड़ किसी से भी शादी करने को तैयार नहीं थी.
मो सद्दाम गरीब परिवार से था और लड़की वाले लड़के की अमीर थे. मो सद्दाम से शादी की बात लड़की वालों को पसंद नहीं आयी और वे अपनी लड़की के लिए किसी अमीर घराने की तलाश करने लगे. सद्दाम के परिजनों ने बताया कि अंततः पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इटहार गांव में मो मरतूज से लड़की का रिश्ता तय कर दिया गया. पर लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही. उधर लड़की का मंगेतर मो मरतुज भी हर हाल में लड़की को पाना चाहता था.
लड़की को पाने के जुनून में वह अक्सर उसके प्रेमी मो सद्दाम से तकरार करता एवं धमकियां दिया करता था. पिछले एक वर्ष की जद्दोजहद के बाद शुक्रवार की रात लड़की के प्रेमी की सोयी अवस्था में गोली मारकर उसने हत्या कर दी. मृत सद्दाम के पिता मो कलीमुद्दीन उर्फ पतलू के आवेदन पर आबादपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. सभी अमीरी एवं गरीबी को प्यार के बीच की खाई बताते हुए हत्या का कारण मान रहे हैं.