पहल. पंचायत प्रतिनिधियों की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
Advertisement
विकास कार्य में रखें पारदर्शिता
पहल. पंचायत प्रतिनिधियों की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ कार्यशाला में डीएम ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की बुनियाद है. कई महत्वपूर्ण विकास के कार्य पंचायती राज के माध्यम से ही होते हैं. डीएम ने मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों को पूरे संकल्प के साथ पंचायती राज का सपना साकार करने की अपील […]
कार्यशाला में डीएम ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की बुनियाद है. कई महत्वपूर्ण विकास के कार्य पंचायती राज के माध्यम से ही होते हैं. डीएम ने मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों को पूरे संकल्प के साथ पंचायती राज का सपना साकार करने की अपील की.
कटिहार : टाउन हॉल में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की दो दिवसीय कार्यशला का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन जिला पदाधिकारी ललन जी, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, बरारी विधायक नीरज यादव, प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह, डीडीसी मुकेश पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष गुड्डी कुमारी आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यशाला के पहले दिन मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि ने हिस्सा लिया. संचालन जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर ने किया.
त्रिस्तरीय नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व अतिथियों का स्वागत करते हुए डीएम ने कहा कि ग्रामीण विकास की अवधारणा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता से ही पूरी होती है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से सरकार द्वारा संचालित विकास व कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ मार्गदर्शिका के अनुरूप क्रियान्वित करने का आह्वान किया. विधायक विनोद सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि गांव के लोगों को काफी उम्मीदें है.
उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें. विधायक नीरज यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका विकास में होती है. उनका राजनीतिक जीवन त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था से शुरू हुआ है. विधायक पूनम पासवान ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू करने में राजीव गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जिस उद्देश्य के लिए पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई है. उस उद्देश्य को पंचायती राज के निर्वाचित प्रतिनिधि ही पूरा कर सकते हैं. एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. राज्य सरकार को पंचायती राज व्यवस्था को और सशक्त करना चाहिये. गांव के विकास के लिए अधिक राशि देनी चाहिये.
सरपंच व उपसरपंच के लिए कार्यशाला आज
जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को जिले के ग्राम कचहरी के सरपंच व उप सरपंच का क्षमतावर्धन किया जायेगा. विशेषज्ञ साधनसेवी के द्वारा ग्राम कचहरी का उद्देश्य व उसके संचालन सहित अधिकार व कर्तव्य से अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement