कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार की शाम बाढ़ की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. प्रभारी सचिव संजीव कुमार सिन्हा भी बैठक में उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में संभावित बाढ़ को लेकर अब तक की गयी तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी. प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले के सभी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ को लेकर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.
साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाके को चिह्नित कर वहां के लोगों को ऊंचे स्थान पर रहने की व्यवस्था करनी पड़ सकती है. ऐसे स्थानों का चयन कर लिया गया है. सभी सरकारी अस्पतालों में अनिवार्य रूप से जीवन रक्षक दवा का भंडारण करे. बैठक में संभावित बाढ़ को लेकर कई तरह के निर्देश भी दिये गये. बैठक में डीडीसी मुकेश पाण्डेय, अपर समाहर्ता जफर रकीब, सिविल सर्जन डॉ एस सी झा, आपदा प्रशाखा के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता मनोज कुमार झा सहित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता व बीडीओ, सीओ थे.