कटिहार जिला अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर कल 81 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है. मुख्य चुनाव आयुक्त बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी समिति के 30 पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. सबसे अधिक उम्मीदवार सहायक सचिव के पद के लिए कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल है. संघ के अध्यक्ष पद के लिए छह उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस पद के लिए मुख्य रूप से महानंद यादव रमेश प्रसाद जायसवाल, गुलाम रसीद मिथिलेश झा ने पर्चा दाखिल किया है. संघ के उपाध्यक्ष पद के लिए उत्पल कुमार चक्रवर्ती संजय कुमार साहा, राजकुमार वर्मा, अहसन युगल किशोर यादव आदि ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. संघ के मुख्य पदों में से एक सचिव पद के लिए सत्यनारायण यादव, राजेश कुमार झा, मनोज कुमार, विजय कुमार झा, नितेश, कुंदन कुमार, बाबुल खान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. संयुक्त सचिव पद के लिए रूपेश कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, रविरंजन सिंह, चंदन किशोर, विनय कुमार झा, कैलाश प्रसाद भगत, मामून रशीद ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. सहायक सचिव के लिए भास्कर प्रताप सोनू, पुरुषोत्तम कुमार, सुजीत कुमार जायसवाल, कलाम अंजना, शशिमाला कुमारी, आशीष कुमार, राजेश कुमार केसरी आदि ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा वापस लेने की तिथि निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

