25 घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान
Advertisement
अगलगी. ग्रामीणों की मदद से गांव जलने से बच गया, देर से पहुंचा दमकल वाहन
25 घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान विशनपुर : पंचायत के रानीचक बकिया मुस्लिम टोला में दोपहर में लगी भीषण आग से पच्चीस घर के संपत्ति, रुपया, अनाज, सामग्री खाक हो गया. अग्निकांड में लगभग चालीस लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है. बरारी : प्रखंड के विशनपुर पंचायत […]
विशनपुर : पंचायत के रानीचक बकिया मुस्लिम टोला में दोपहर में लगी भीषण आग से पच्चीस घर के संपत्ति, रुपया, अनाज, सामग्री खाक हो गया. अग्निकांड में लगभग चालीस लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है.
बरारी : प्रखंड के विशनपुर पंचायत के रानीचक बकिया मुस्लिम टोला में लगी भीषण आग से ग्रामीणों की मदद से गांव को जलने से बचाया गया. देर से पहुंचे दमकल ने राहत कार्य शुरू किया.
छह बजे संध्या तक कोई भी पदाधिकारी और हल्का कर्मचारी नहीं पहुंचे थे. बरारी थाना के सअनि अशोक कुमार सदल बल घटना स्थल पर राहत कार्यों में मदद करते दिखाई दिये. कोहराम मचा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विशनपुर पंचायत के रानीचक बकिया मुस्लिम टोला में घनी आबादी है.
गुरुवार को तकरीबन तीन बजे मो इसाक के घर के पीछे रखे भूसा में बच्चों के द्वारा आग फेंकने से सुलग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें इस कदर उपर उठने लगी कि सारा गांव में कोहराम सा मच गया. सभी लोग इधर-उधर बचने को भागने लगे. कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और घर के लोगों को बाहर निकाला. हर गांव वासी पानी लेकर दौड़ने लगे. काफी मशक्कत के बाद भी पच्चीस घर अग्नि की भेंट चढ़ गया.
इस बीच ग्रामीणों ने विधायक नीरज कुमार यादव को सूचना दी. दमकल कुछ घंटों बाद पहुंचा और राहत कार्य में जुटा. जबकि बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच राहत में जुट गयी. स्थानीय कोई पदाधिकारी एवं कर्मचारी घटना स्थल पर देर शाम तक नहीं पहुंचे. जिससे ग्रामीणों की तकलीफ और बढ़ गयी. पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी उनके पति समाजसेवी परशुराम सिंह, सुनील यादव आदि ग्रामीण राहत में लगे रहे. अग्नि कांड में लगभग चालीस लाख की संपत्ति अग्नि की भेंट चढ़ा. जिसमें साइकिल, पंपसेट, चारा मशीन, सैकड़ों क्विंटल चावल, गेहूं, मकई, कपड़ा, ड्रम, घर, नकदी एक लाख, बकरी तीन, मुर्गी एक दर्जन, जेवर, बिस्तर सभी जल गया.
कहते हैं बेटी के पिता
मो मिस्टर व मो ताजूल, मोजीम, मो हलीम ने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवर, रुपया, पलंग, कपड़ा आदि सामग्री जुटाया था. नकदी सहित इस अग्निकांड में सब कुछ तबाह हो गया. गांवों में सन्नाटा पसरा है. एसडीओ सुभाष नारायण ने सीओ को राहत देने के लिए दिया आदेश.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement