चौक-चौराहे व गली-मुहल्ले में चुनावी सरगरमी तेज
Advertisement
आयोग ने जारी किया चुनाव िचह्न
चौक-चौराहे व गली-मुहल्ले में चुनावी सरगरमी तेज कटिहार : जिले में पंचायत चुनाव 2016 को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण रोस्टर को सार्वजनिक कर दिया गया है. आरक्षण रोस्टर के सार्वजनिक होने के बाद गांवों में पंचायत चुनाव […]
कटिहार : जिले में पंचायत चुनाव 2016 को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण रोस्टर को सार्वजनिक कर दिया गया है. आरक्षण रोस्टर के सार्वजनिक होने के बाद गांवों में पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है.
पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए आयोग ने चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि दो मार्च को पंचायत चुनाव को लेकर आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी.
आयोग ने दी हरि झंडी : राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव चिह्न के रूप में वायुयान, अालमीरा, कुल्हाड़ी, गुब्बारा व केला निर्धारित किया है, जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए मोतियों की माला, ब्लैकबोर्ड, कलम व दवात, ईंट, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोबत्तियां, कार, कैरमबोर्ड, गाजर, नेकटाइ, रोडरोलर, दाव, जग, केतली, शटल, टेंट, टेलीविजन, टॉफी, छड़ी, ऊन, सिटी, चुड़ियां, टोकरी, बल्ला, कांटा, निर्धारित किया है. इसी तरह ग्राम कचहरी के पंच के लिए गुड़िया, चापाकल, कुरसी, टॉर्च व ट्रैक्टर प्रतीक चिह्न के रूप में निर्धारित किया है. जबकि सरपंच पद के लिए स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्ब, जीप, काठगाड़ी, वैन, हाथ ठेला, लट्टू, हल, टमटम, टेलीफोन, टाइपराइटर, ढाल, छाता, भोजन की थाली, टी-सेट, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा व तलवार चुनाव चिह्न निर्धारित किया है. पंचायत समिति सदस्य के लिए छत का पंखा, नारियल, कंघा, चारपाई, कप और प्लेट, डोली, फ्रॉक, फ्राइंग पैन, गैस-सिलिंडर व बिजली का पंखा तथा जिला परिषद सदस्य के लिए पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाभी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, कैंची, सिलाई की मशीन, स्लेट, चम्मच, स्टूल, मेज, टेबुल लैंप, गैस का चुल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप व वायलिन चुनाव चिह्न निर्धारित किया है.
गांवों में सरगरमी तेज : चुनाव चिह्न निर्धारित होने व आरक्षण रोस्टर के जारी होने के बाद से गांव के चौक चौराहा व गली-मुहल्ले में चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी है. मुख्य रूप से चर्चाओं के केंद्र में आरक्षण की वजह से वर्तमान प्रतिनिधि की कुरसी जाने का मामला है, तो संभावित उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा जोरों पर हो रही है. वहीं संभावित उम्मीदवार अभी से ही घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने में लगे हैं. आसन्न पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच आदि कुल 6 पद के लिए मतदाता वोट डालेंगे.
मतदान केंद्र व मतदाता सूची का काम अंतिम चरण में : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोरों पर चल रही है. जिला प्रशासन ने बीस दिन पूर्व ही कोषांगों का गठन कर दिया है. जबकि मतदान केंद्र का निर्धारण का काम भी अंतिम चरण में है. विधानसभा चुनाव से इतर पंचायत चुनाव के लिए वार्ड स्तर पर मतदान केंद्र स्थापित किया जा रहा है. इसके लिए मतदाता सूची के विखंडन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है.
कहते हैं पदाधिकारी
जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर ने इस संदर्भ में बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित पंचायत आरक्षण रोस्टर को जारी कर दिया गया है. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत के विभिन्न पदों के लिए 8 फरवरी को आयोग ने चुनाव चिह्न भी निर्धारित कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement