12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरी मेधा सूची के बाद डीएस कॉलेज बीएड 100 में 64 छात्र-छात्राओं का नामांकन

तीसरी मेधा सूची के बाद डीएस कॉलेज बीएड 100 में 64 छात्र-छात्राओं का नामांकन

– 20 अगस्त तक तीसरी मेधा सूची के तहत होना है नामांकन – तीन दिनों तक अवकाश से छात्रों में नामांकन को ऊहापोह, कम आ रहे विद्यार्थी कटिहार डीएस कॉलेज बीएड में नये सत्र 2025-27 में नामांकन कार्य मंथर गति से चल रहा है. प्रथम मेरिट लिस्ट 100 के तहत जहां 45 व दूसरी मैरिट लिस्ट 55 के आधार पर 19 छात्र- छात्राओं का नामांकन हो पाया है. नामांकन कमेटी के सदस्यों का कहना है कि दूसरे मैरिट लिस्ट के आधार पर 21 जुलाई से 26 जुलाई तक नामांकन लिया गया. 20 अगस्त तक तृतीय मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया जाना है. अब तक तीन छात्र- छात्राओं द्वारा नामांकन को लेकर पूछताछ किया गया है. कॉलेज में तीन दिन लगातार अवकाश रहने की वजह से नामांकन को लेकर छात्र- छात्राएं ऊहापोह की स्थिति में हैं. नामांकन कम होने के पीछे की वजहों को लेकर एचओडी डॉ अजिजुल इस्लाम का कहना है कि मेरिट लिस्ट में अधिकांश बाहरी छात्र छात्राओं का नाम रहना हो सकता है. मेरिट लिस्ट में स्थानीय से अधिक बाहरी अभ्यर्थियों को तरजीह दिये जाने के कारण दूर दूर के छात्र छात्राएं नामांकन के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जिले के शिक्षाविदों का कहना है कि जिस तरह से नामांकन हो रहा है. डीएस कॉलेज बीएड में तय सौ सीटाें पर नामांकन मुश्किल साबित हो सकता है. प्रक्रिया को आसान बनाते हुए इंट्रास परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का नामांकन कॉलेज स्तर पर लिये जाने से सभी सीटें भर सकती है. तृतीय मेधा सूची बीस अगस्त तक नामांकन होना है. उसके बाद विवि स्तर पर नामांकन लिये जाने की चर्चा हो रही है. ऐसे में यहां भी जटिल प्रक्रिया होने से छात्र- छात्राओं की उपस्थिति नामांकन को काफी कम हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel