14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

622 बाढ़ पीड़ित परिवारों को नहीं मिला जीआर राशि

अंचल कार्यालय में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अमदाबाद. प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के दर्जनों जीआर राशि से वंचित बाढ़ पीड़ित परिवारों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी के कार्यालय में आवेदन देकर जीआर राशि देने की मांग की है. इस दौरान अमित कुमार पासवान, ज्योतिष मंडल, मोना देवी, प्रियंका देवी, लक्ष्मी देवी, मोसमात उमिया, नेतुला, बसु पासवान सहित अन्य दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि दुर्गापुर पंचायत में पिछले करीब डेढ़ माह से बाढ़ का प्रकोप है. गांव के लोग डेढ़ माह से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. सरकार के ओर से बाढ़ राहत सहायता राशि के रूप में बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि दी गयी है. उन लोगों ने बताया कि सूची से उनका नाम रिजेक्ट होने पर अंचल कार्यालय पहुंचकर जीआर राशि की मांग को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया. दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्गापुर पंचायत प्रखंड के सबसे निचला इलाका है. दुर्गापुर पंचायत में आज भी बाढ़ का पानी जमा हुआ है. कई गांव से लोगों को आने-जाने में अभी भी परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि दुर्गापुर पंचायत की आबादी करीब 25000 से अधिक है. इसके बावजूद भी करीब 622 परिवार जीआर राशि से वंचित हैं. उन्होंने बताया कि 222 बाढ़ पीड़ित परिवारों का नाम सूची से रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि राजस्व कर्मचारी के लापरवाही या गलती के कारण 400 परिवारों का नाम सूची में नहीं जोड़ा गया है. कुल मिलाकर 622 परिवार बाढ़ सहायता की जीआर राशि से वंचित रह गये हैं. उन्होंने अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी से जीआर राशि से वंचित बाढ़ पीड़ित परिवारों को जल्द ही जीआर राशि देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें