मनसाही. पुलिस ने रामनगर बलूआ गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 53 लीटर विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस दौरान एएस आई श्रवण कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में उक्त आरोपी को थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के राम नगर बलुआ गांव से गिरफ्तार किया गया. जप्त शराब एवं गिरफ्तार आरोपी को पकड़ कर थाने लाया गया और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनका मेडिकल कराया गया. उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. होली के मद्देनजर पुलिस शराब कारोबारी पर नकल कशने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है