– बीएलए नहीं ले रहे है दिलचस्पी, बैठक में हुई समीक्षा कटिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रारूप मतदाता सूची पर दावा व आपत्ति ली जा रही है. इस बीच शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्राप्त दावा-आपत्ति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में जानकारी दी गयी कि अर्हत्ता तिथि 01-07-2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित प्राप्त कार्यक्रम के आलोक में दिनांक 01-08-2025 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है. उसी दिन सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक में प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची की हार्ड प्रति एवं फोटो रहित पीडीएफ, सीडी के साथ उपलब्ध कराया गया. साथ ही वैसे निर्वाचक जिनका नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में सम्मिलित नहीं हुआ है. उसकी सूची भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के अध्यक्ष, सचिव को उपलबध करायी जा चुकी है. प्रारूप निर्वाचक सूची एवं छुटे हुए निर्वाचकों की सूची हस्तगत कराते हुए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष, सचिव अनुरोध किया गया था कि छुटे हुए निर्वाचकों की सूची का सत्यापन करते हुए पात्र नागरिक जिनका नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में सम्मिलित नहीं हो पाया है तो प्रपत्र छह, घोषणा पत्र एनेक्सर डी एवं आवश्यक दस्तावेज बीएलए के माध्यम से संबंधित बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर संचालित विशेष कैंप में दिनांक 02-08-2025 से 01-09-2025 के बीच जमा करा दिया जाय. ताकि पात्र नागरिक का नाम पंजीकृत हो सके. निर्धारित तिथि तक बीएलओ के द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है तथा उक्त व्यवस्था के अतिरिक्त सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर भी विशेष कैंप का आयोजन कराया जा रहा है. पर वर्त्तमान तक राजनैतिक दल के द्वारा नियुक्त बीएलए के माध्यम से दावा-आपत्ति समर्पित किये जाने की सूचना नहीं है. बैठक में जानकारी दी गयी कि शुक्रवार तक जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र से ऑफलाइन व ऑनलाइन कुल 28291 दावा-आपत्ति प्राप्त हुआ है. इसमें कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 5744 दावा-आपत्ति प्राप्त हुआ है. जबकि कदवा में 2850, बलरामपुर में 3813, प्राणपुर में 4534, मनिहारी में 4648, बरारी में 3256 एवं कोढ़ा में 3446 दावा-आपत्ति प्राप्त हुआ है समन्वय बैठक में बीएलए की भागीदारी पर जोर बैठक में बताया गया कि दिनांक 04-08-2025 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षक, निर्वाचक सूची के साथ भी जिला स्तर पर सभी राजनीतिक दलो की बैठक आयोजित की गयी थी नियुक्त प्रेक्षक के द्वारा भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के अध्यक्ष, सचिव से मतदान केन्द्रवार बीएलए की नियुक्ति एवं नियुक्त बीएलए को छुटे हुए निर्वाचक सूची साझा करने एवं सत्यापन कराने का अनुरोध किया गया है. निर्वाचन आयोग द्वारा वर्त्तमान में अनुमोदित कुल 2542 मतदान केन्द्रों के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित प्रारुप निर्वाचक सूची का निर्माण कराया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में गहन पुनरीक्षण के दौरान दिनांक 20-21 जुलाई 2025 तथा सात व आठ अगस्त को मतदान केन्द्र स्तर पर बीएलओ एवं बीएलए की समन्वय बैठक करायी गयी है. बैठक कराने का मुख्य उद्देश्य है कि मतदान केन्द्र क्षेत्र में छुटे हुए पात्र नागरिक का नाम पंजीकरण के लिए बीएलए के स्तर से अपेक्षित प्रयास किया जाय तथा बीएलओ को निर्वाचक सूची की तैयारी में अपेक्षित सहयोग व सुझाव प्राप्त हो सकें. सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव से पुनः अनुरोध किया गया कि मतदान केन्द्र स्तर पर बीएलओ व बीएलए की समन्वय बैठक में बीएलए की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय. वर्त्तमान तक राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बीएलए कुल की संख्या 6587 है. विभिन्न राजनीतिक दल की ओर से कटिहार विधानसभा क्षेत्र में कुल 627 बीएलए की नियुक्ति अबतक की गयी है. जबकि कदवा में 1123, बलरामपुर में 961, प्राणपुर 1230, मनिहारी में 1037, बरारी में 1017 व कोढ़ा में 592 बीएलए की नियुक्ति की गयी है तीनों अनुमंडल मुख्यालय में ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर बैठक में बताया गया कि इसी वर्ष अक्टूबर-नवम्बर, 2025 में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन निर्धारित है. आयोग के द्वारा निर्वाचक सूची की तैयारी के साथ-साथ विधान सभा निर्वाचन की भी तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में आयोग के निर्देश के आलोक में आम मतदाताओं को ईवीएमव वीवीपैट की संचालन प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए कटिहार जिला अन्तर्गत सभी अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेन्टर 15 जुलाई से निर्वाचन की घोषणा की तिथि तक संचालित कराया जा रहा है. ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेन्टर में कोई भी आम नागरिक पहुंच कर ईवीएम से मतदान की प्रक्रियां की जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मॉक वोटिंग कर ईवीएम की कार्य प्रणाली से संतुष्ट हो सकते है. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बरारी के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भारतीय जनता पर्टो, इंडियन नेशनल कॉंग्रेस, जनता दल (यू), बहुजन समाज पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास) तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

