कटिहार कटिहार रेल मंडल की ओर से कटिहार रेलवे सहित अन्य मुख्य रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में आठ दिवसीय चलाये गये विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 3255 बेटिकट रेल यात्रियों को पकड़कर 22.12 लाख रुपए जुर्माना राशि वसूल किया है. स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान से राजस्व में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. मंडल रेल प्रबंधक कटिहार किरेंद्र नरह के निर्देश पर तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में 17 नवंबर से आठ दिवसीय विशेष टिकट चेकिंग अभियान की शुरुआत की गयी. इस अभियान में लगभग 20 टिकट निरीक्षक व तीन वाणिज्य निरीक्षक की सक्रिय भागीदारी रही. पूरे अभियान का संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया. अभियान के दौरान कटिहार, किशनगंज, बारसोई तथा मालदा सहित सभी महत्वपूर्ण इंटरचेंज प्वाइंटों पर गहन टिकट जांच की गयी. सघन जांच के परिणामस्वरूप कटिहार रेल मंडल की दैनिक आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गयी. 17 से 25 नवंबर तक चले इस अभियान में कुल 3,255 यात्रियों के विरुद्ध बिना टिकट,अनियमित टिकट के मामलों में कार्रवाई करते हुए लगभग 22,12,085 का अतिरिक्त रेल राजस्व प्राप्त किया गया. कटिहार रेल मंडल द्वारा यात्री सेवाओं को सुचारू एवं सुरक्षित रखने, साथ ही राजस्व संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे. अनूप कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम, कटिहार रेल मंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

