कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनिया पिकेट के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो ऑटो से 195.960 लीटर विदेशी शराब बरामद कर दोनों ऑटो के चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार थाना क्षेत्र में छापेमारी व चेकिंग अभियान जारी रखी है. थाना अध्यक्ष को कुछ शराब तस्करों की इनपुट मिली, उक्त सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने एनएच 81 मनिया पिकेट के निकट सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में संदेह के आधार पर दो ऑटो को पुलिस ने रोका तथा गाड़ी की तलाशी ली. ऑटो में बनाये गुप्त स्थान से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस चेकिंग में दो ऑटो से विभिन्न ब्रांड के 195.960 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. 45 कैन बियर के भी शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर शंभू पासवान पिता फुलेश्वर पासवान, पासवान टोला रौतारा एवं सुकेश कुमार पिता मांगन मेहता रानीपतरा निवासी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है