31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ई टिकट फर्जीवाड़े में विशेष टीम ने की छापेमारी, सात टिकट जब्त, एक गिरफ्तार

कटिहार : रेलवे में ई टिकट फर्जीवाड़े को लेकर मंगलवार को आरपीएफ ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के रामपाड़ा में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से सात टिकट एवं नगद राशि बरामद किया है. छापेमारी दल ने आरोपित युवक के लैपटॉप एवं […]

कटिहार : रेलवे में ई टिकट फर्जीवाड़े को लेकर मंगलवार को आरपीएफ ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के रामपाड़ा में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से सात टिकट एवं नगद राशि बरामद किया है. छापेमारी दल ने आरोपित युवक के लैपटॉप एवं मोबाइल को भी जब्त कर लिया है.

ई टिकट फर्जीवाडे को लेकर मंडल स्तर पर गठित टीम के आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार रजक मंगलवार को कटिहार पहुंचे तथा आरपीएफ निरीक्षक अनुप तिवारी सहित अन्य आरपीएफ बलों के साथ नगर थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के रामपाड़ा में छापेमारी की. जिस क्रम में आरपीएफ की टीम ने दिलशाद नामक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके मोबाइल व लैपटॉप जब्त कर लिया गया है. छापेमारी के क्रम में छह आरक्षित टिकट छापेमारी दल ने बरामद किया है. आरपीएफ आरोपित को गिरफ्तार कर जांच में जुट गयी है.
बताते चले कि बीते तीन दिन पूर्व आईआरसीटीसी की ओर से बहाल एजेंसी तिरूपति ट्रेभल्स के संचालक आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिलशाद अपने आईडी पर ही आरक्षित टिकट बनाकर उसे उंचे दाम पर बेचने का कार्य करता था. फिलहाल आरपीएफ आरोपित से पुछताछ कर रही है. क्या उसके तार गुलाम मुस्तफा, हामिद अंसारी या फिर तिरूपति ट्रैभ्ल्स के संचालक से तो नही जुड़े है.
कई एजेंसिया जांच में जुटी : ई टिकट फर्जीवाड़े को लेकर कटिहार में भी आरपीएफ लगातार छापेमारी कर रही है. बीते पांच दिनों में आरपीएफ ने एक आइआरसीटीसी द्वारा प्रदत्त एजेंसी तिरूपति ट्रेवल्स के संचालक सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया था तथा मंगलवार को रामपाड़ा में छापेमारी कर दिलशाद को गिरफ्तार किया है.
सनद हो कि ई-टिकट फर्जीवाड़ा को लेकर आरपीएफ ने दिल्ली में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. जब आरपीएफ मामले में जुटी तो उसके तार देश के अन्य राज्यों में जुड़े दिखे. जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने बैंगलेरू में छोपमारी कर झारखंड निवासी मुख्य आरोपी गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया.
जब आरपीएफ ने गिरफ्तार मुस्तफा से पूछताछ की तो कई चौकाने वाले खुलासे उसने किया. वह बैंगलोर से पूरे देश में ई टिकट फर्जीवाड़ा का रैकेट चलाता था. उन्होंने इसके लिए एक दफ्तर भी खोल रखी थी. जिसमें दो सौ से तीन सौ लोग काम करते थे. मुस्तफा उन कर्मियों को 28 हजार से 30 हजार रुपये सैलेरी देती थी. मुस्तफा के लोग एक मिनट में तीन टिकट बुकिंग करने को एक्सपर्ट थे. गुलाम मुस्तफा 15 करोड़ से अधिक राशि की टिकट बुकिंग कर उसकी ब्लेक मार्केटिंग की है.
आरपीएफ ने गिरफ्तार गुलाम मुस्तफा से पुछताछ की तो बिहार, झारखंड, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, भोपाल, राजस्थान, बंगाल सहित साउथ के कई राज्यों में ई टिकट के गोरखधंधे का खुलासा हुआ. जिसमें गिरोह डार्कनेट तथा एएन एम सॉफ्टवेयर के जरिये रेलवे की वेबसाइट को हैक कर ई-टिकट को फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रूपये वारे न्यारे कर रहे थे.
यहीं नही गिरोह के तार सउदी, बैंकॉक, मलेशिया से भी जुड़े है तथा ई-टिकट फर्जीवाड़े से टेरर फंडिग की जा रही है. गुलाम मुस्तफा हवाला के जरिये राशि को दुबई भी भेजता था. इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया. रेल अधिकारी ने मंडल स्तर पर बैठक कर ई टिकट फर्जीवाड़ों के विरूद्ध एक विशेष टीम गठित की गयी है.
साथ ही रेलवे की साइबर सेल इसे लेकर अवैध सॉफ्टवेयर और फर्जी आइडी के जरिये कुल कितने ई टिकट बनायी गयी है, इस जांच में जुट गयी है. इधर टेरर फंडिग की बात सामने आती है मामले में एनआईए भी अपने स्तर से जांच में जुट गयी है.
बम विस्फोट के आरोपित के तार जुड़े
यूपी के गोड़ा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के गौरी चौकी निवासी एक स्कूल में बम विस्फोट के आरोपित हामिद अशरफ आरपीएफ ने मउ से गिरफ्तार कर लिया है. हामिद ई टिकट फर्जीवाड़ा का मास्टर माइंड है. उसने दिल्ली, मुबंई, बिहार, राजस्थान, बंगाल और दक्षिण भारत के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उसके चीफ विक्रेता, सुपर विक्रेताओं के नाम का पता चला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें