कटिहार : कटिहार रेल मंडल में रेल अधिकारी, कर्मचारी से लेकर रेल यात्री उपयोग करने वाले कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था कटिहार में नहीं रहने के कारण अलीपुर द्वार से विभिन्न कपड़ों की धुलाई कराया जाता है. डीआरएम कार्यालय से महज एक सौ मीटर दूरी पर कटिहार रेलवे कर्मचारियों ठहरने के लिए रनिंग रूम है.
Advertisement
कटिहार रेल मंडल में नहीं है कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था, प्रशासन उदासीन
कटिहार : कटिहार रेल मंडल में रेल अधिकारी, कर्मचारी से लेकर रेल यात्री उपयोग करने वाले कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था कटिहार में नहीं रहने के कारण अलीपुर द्वार से विभिन्न कपड़ों की धुलाई कराया जाता है. डीआरएम कार्यालय से महज एक सौ मीटर दूरी पर कटिहार रेलवे कर्मचारियों ठहरने के लिए रनिंग रूम है. […]
रनिंग रूम में प्रतिदिन तीन सौ पचास चादर, 175 पिलो कवर धुलाई के लिए सफाई के लिए अलीपुरद्वार भेजा जाता है. मच्छरदानी 162 एवं पर्दा 162 का धुलाई के लिए 15 दिन में अलीपुरद्वार भेजा जाता है. अलीपुरद्वार से कपड़ों की धुलाई कर आने में विलंब हो जाने से रेल कर्मचारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
कटिहार से खुलने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों के लिए चादर, कंबल, तोलिया, पिलो कवर की धुलाई भी कटिहार रेल मंडल क्षेत्र में नहीं किया जाता है. इसे भी धुलाई के लिए अलीपुरद्वार भेजा जाता है.
रनिंग रुम में 162 कर्मचारी रहने की व्यवस्था : ड्राइवर रनिंग रूम का उद्घाटन 21 अप्रैल 2007 को तत्कालीन डीआरएम महताब सिंह ने किया था. रनिंग रूम में 16 कमरों का विस्तारित भवन का उद्घाटन 21 जनवरी 2016 को तत्कालीन महाप्रबंधक एचके जग्गी ने किया था. रनिंग रूम में 162 रेल कर्मचारी की रहने की व्यवस्था किया गया है.
जिसमें ट्रेन चालक, उप चालक तथा ट्रेन गार्ड के लिए 132 तथा टीटीआई 30 की संख्या में रहने का व्यवस्था है. शाकाहारी एवं मांसाहारी रेल कर्मचारी के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था किया गया है. कटिहार रनिंग रूम में अधिकतम 170 लोग सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार एवं गुरुवार को रहते हैं. एवरेज प्रतिदिन 152 कर्मचारी रहते हैं.
रनिंग रुम में 60 कर्मचारियों तैनात : कर्मचारियों की देखरेख के लिए कटिहार रनिंग रूम में 60 कर्मचारी की तैनाती की गयी है. जिसमें 48 रसोईया की तैनाती की गई है. जिसमें 24 शाकाहारी भोजन बनाने के लिए तथा 24 मांसाहारी भोजन बनाने के लिए तैनाती की गयी है. प्रत्येक रसोइया को प्रतिदिन 8 घंटे ड्यूटी करना होता है. रनिंग रूम की सफाई के लिए 24 सफाई कर्मचारी की तैनाती की गयी है.
बैडमैन 9 की संख्या में तैनाती की गयी है. बेडमैन के द्वारा ही रिसेप्शन के कार्य का संचालन किया जाता है. पूरे निगरानी के लिए दो सुपरवाईजर 24 घंटे तैनात रहते हैं. दिन एवं रात्रि में सुरक्षा के लिए दो गार्ड की तैनाती की गयी है. बागवानी के लिए एक माली की तैनाती की गयी है.
केयरटेकर के रूप में पूरे रनिंग रूम की देखभाल एसके दुबे को दायित्व दिया गया है. रनिंग रूम में मुख्य कार्यालय अधीक्षक भंडार का जिम्मेवारी प्रकाश मोहन झा को दिया गया है. इनके द्वारा ही भंडार से चादर, मच्छरदानी,कंबल, तकिया कवर आदि सामग्री की आपूर्ति किया जाता है. रनिंग रूम सीसी कैमरा लगाया गया है. जिससे रनिंग रूम की हर गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है.
क्या कहते हैं इंचार्ज
रनिंग रूम के इंचार्ज पंकज कुमार अकेला ने कहा कि रनिंग रूम में सभी रनिंग रेल कर्मचारियों को सरल एवं सुगमता पूर्वक नियमित रुप से सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है. रनिंग रूम परिसर 24 घंटे स्वच्छ रहता है.
क्या कहते हैं सीपीआरओ
सीपीआरओ सुभानंद चंद्रा ने कहा कि कटिहार रेल मंडल मुख्यालय में स्थित रनिंग रूम में रेल कर्मचारियों को सारी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. यहां रहने वाले रेल कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दिया जाता है. इसके लिए रनिंग रूम के अधिकारी एवं कर्मचारी इसका ख्याल रख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement