11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के दौरान सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

कटिहार : बुधवार को भारत बंद के आहवान को देखते हुए कटिहार एसपी के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. किसी भी आपात काल स्थिति से निबटने को लेकर मानों प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से तैयार थी. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंदोलन स्थल पर भारी […]

कटिहार : बुधवार को भारत बंद के आहवान को देखते हुए कटिहार एसपी के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. किसी भी आपात काल स्थिति से निबटने को लेकर मानों प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से तैयार थी. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंदोलन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी पार्टी तैनात थे.

जिले के कटिहार, मनिहारी एवं बारसोई एसडीओ – एसडीपीओ अपने अपने अनुमंडल क्षेत्र में मुस्तैदी से तैनात थे, तथा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. एसपी के निर्देश पर जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ भारी संख्या में लाठी पाटी दस्ता, टियर गैस से लैश पुलिस पदाधिकारी तथा आपातकालीन स्थिति से निबटने को लेकर तैयार दमकल के साथ अग्निशमन कर्मी भी तैनात थे. कटिहार के नगर थाना के शहीद चौक तो मानो पुलिस छावनी में तब्दील थी. नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह सहित थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से तैनात थे.
जीआरपी चौक एवं मिरड़चाईबाड़ी में भी हड़ताल का असर दिख रहा था. सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ आंदोलन स्थल में तैनात थे. पुलिस पदाधिकारी की नजर धरना प्रदर्शन में शामिल हुड़दंगियों पर थी. कटिहार जिले में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला तथा किसी प्रकार की सार्वजनिक क्षति का भी नुकसान नही हुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें