21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जनवरी को रौतारा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कटिहार आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. गुरुवार को जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर न केवल तैयारियों का जायजा लिया. बल्कि जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश […]

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कटिहार आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. गुरुवार को जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर न केवल तैयारियों का जायजा लिया. बल्कि जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश भी दिया.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सज्जन सहित कई अधिकारियों ने कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत रौतारा पंचायत पहुंचकर जल जीवन हरियाली योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया तथा स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से सीमांचल और कोसी क्षेत्र में मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा का छठे चरण के कार्यक्रम घोषणा की गयी है.
इसके तहत मुख्यमंत्री अपनी यात्रा का शुरुआत चार जनवरी को बेगूसराय से करेंगे. इसी दिन बेगूसराय, खगड़िया एवं सहरसा में अपनी यात्रा के तहत विभिन्न गतिविधियों में शामिल होंगे. इसके अगले दिन पांच जनवरी को मधेपुरा व सुपौल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
जल जीवन हरियाली योजनाओं लेंगे जायजा : तीसरे दिन छह जनवरी को मुख्यमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत कटिहार जिले से करेंगे. कटिहार जिले के रौतारा में 11:00 बजे दिन में पहुंचेंगे. घोषित कार्यक्रम के अनुसार रौतारा में मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली अंतर्गत पोखर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य, मत्स्य पालन, निकटवर्ती खेत में ड्रिप सिंचाई एवं अंतरवर्ती खेती के प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे.
इसके बाद स्थानीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय एवं अन्य भवनों पर वर्षा जल संचयन एवं सोलर आधारित आयरनमुक्त पेयजल प्लांट का अवलोकन करेंगे. यहां के बाद मुख्यमंत्री अररिया के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसी दिन अररिया एवं किशनगंज में कार्यक्रम करेंगे. सात जनवरी को सीएम पूर्णिया में धमदाहा प्रखंड के रुपसपुर खगहा में 11 बजे दिन में जल जीवन हरियाली योजनाओं का अवलोकन करेंगे. यहां के बाद सी एम पूर्णिया समाहरणालय के सभागार में दिन के एक बजे चारो जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
सीएम के आगमन की तिथि घोषित हो जाने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है. जल जीवन हरियाली के तहत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अधिकारी रौतारा में कैंप भी कर रहे है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें