30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएबी के दोनों सदनों से पास होने पर कहीं जश्न, तो कहीं फूंका पुतला

कटिहार : नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में भी पास होने के बाद विरोध-प्रदर्शन उबाल पर है. गुरुवार को कटिहार में भी नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय शहीद चौक पर जन अधिकार पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश […]

कटिहार : नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में भी पास होने के बाद विरोध-प्रदर्शन उबाल पर है. गुरुवार को कटिहार में भी नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया.

स्थानीय शहीद चौक पर जन अधिकार पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर जाप जिलाध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया.
मौके पर जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलकर बिल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि इस वक्त देश की बागडोर ऐसे लोगों के हाथ में है.
जिन्हें जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं, देश को धर्म के नाम पर तोड़ने की साजिश चल रही है. सरकार अपने कार्यकलापों से देश में अराजकता की स्थिति पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. देश का संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है.
देश में भाई को भाई से लड़ाने की साजिश हम नहीं चलने देंगे. जाप जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन बिल को देश का काला कानून बताते हुए बिल को वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित होना बताया और इस नागरिकता संशोधन विधेयक को वापस लिए जाने तक आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया.
इस अवसर पर नैय्यर मसूद खान, विद्यानंद भगत, विभूति सिंह, प्रो सुनील भारती, अरुण सिंह, तेजनारायण सिंह, तौसिफ अख्तर, सज्जाद आलम, सुनील राय, अखिलेश पोद्दार, कासिब खान, रवि यादव, एहसान अख्तर, अरसद रजा, अजय पोद्दार, चांद खान, राहुल, विकास, मो चांद आदि विरोध-प्रदर्शन में मौजूद रहे.
इस्लाह कमेटी : बलिया बेलौन. मरकजी रोयते हलाल इस्लाह कमेटी सदस्यों ने बैठक कर नागरिक संशोधन विधेयक एवं एनसीआर का विरोध जताते हुए आगे की रणनीति पर पर चर्चा करते हुए कमेटी के मौलाना मेराज आलम रिजवी ने कहा की नागरिक संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद राज्य सभा में पारित होने के बाद राष्ट्रपति का मोहर लगने के बाद यह विधेयक कानून बन गया है. इस में भारत के मुसलमानों को निशाना बनाया गया है.
इसके विरोध में इस्लाही कमेटी शांतिपूर्ण आन्दोलन चला कर इस का विरोध करेगी. उन्होंने कहा की भारत सरकार को करोड़ों लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. इस अवसर पर मुफ्ती फजले अहमद मिशबाही, डॉ अफसर आलम, मौलाना अबरार हुसैन, मो अशफाक आलम, इजहार अशरफ आदि ने अपना विचार व्यक्त किया.
राजद अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव : कटिहार. राजद अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव मो सगीर ने अपने आवास पर राजद कार्यकर्ताओं एवं अपने समर्थकों साथ ही भारत में रहने वाले सभी लोगों से विभाजनकारी नागरिकता संशोधन विधेयक का पुरजोर विरोध करने को कहा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि 1947 के विभाजन के बाद वह एक बार फिर देश को धार्मिक आधार पर बांटने जा रही है.
सगीर ने कहा कि राजद विवादास्पद विधेयक के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन चलायेगी. सगीर ने कहा 1947 के बाद भाजपा कैब और एनआरसी के माध्यम से देश को बांटने का प्रयास कर रही है. स्वतंत्रता के बाद नागरिकता (संशोधन) विधेयक सबसे खराब कदमों में से एक है.
1947 में अंग्रेजों ने देश को बांटा था और अब हमारे देश की एक राजनीतिक पार्टी ही राष्ट्र को बांट रही है. यह सर्वाधिक शर्मनाक है. उन्होंने कहा धर्मनिरपेक्षता इस देश की आत्मा है. मो सगीर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संघीय अमेरिकी आयोग यूएससीआईआरएफ ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधायक गलत दिशा में बढ़ाया गया एक खतरनाक कदम है.
यदि यह भारत की संसद में पारित होता है तो भारत के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. इससे स्पष्ट होता है कि एनआरसी एवं कैब बिल से पूरे विश्व में अफरा-तफरी का माहौल बनने की संभावना है. इसीलिए अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संस्था आयोग ने इस बिल के खिलाफ आवाज उठाया है.
जनता दल यूनाइटेड : कटिहार. लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया. जिसका जनता दल यूनाइटेड समर्थन करती है. उक्त बातें जदयू के विधानसभा प्रभारी निरंजन पोद्दार ने कही. उन्होंने कहा कि इस बिल से देश में रहने वाले अल्पसंख्यकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. देश में अल्पसंख्यकों से कोई भेदभाव नहीं किया गया है.
जदयू हमेशा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए काम करती आ रही है. आजादी के बाद से अब तक सबसे अधिक योजनाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए चलाया है. लेकिन कुछ राजनीतिक दल नागरिक संशोधन बिल पर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं और उसे डरा कर अपना वोट बैंक बनाना चाहती है. किसी को भी इस बिल से नुकसान नहीं है.
राजद : कटिहार. राजद ने शहीद चौक पर गुरूवार को गृह मंत्री द्वारा पेश और पारित काला कानून एनआरसी एवं एबीके खिलाफ गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया. राजद जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए बताया कि भारत के संविधान की मूल भावना का उल्लंघन एवं लोकतंत्र की हत्या बताया.
धार्मिक आधार पर नागरिकता देना देश को तोड़ने का कार्य किया है. महंगाई, बेरोजगारी, देश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था और केंद्र सरकार खोता हुआ जनाधार से आम आदमी का दिमाग भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. राजद नेता समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल एवं एनआरसी जैसा मुद्दा को देश की एकता एवं अखंडता के लिए खतरा है.
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी महिलाओं की सुरक्षा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण भ्रष्टचारियों का संरक्षण, आर्थिक बदहाली, महंगाई, शिक्षा अराजकता के खिलाफ उठ रही जनता की आवाज को दबाने के लिए प्रायोजित तरीके से नागरिकता संशोधन विधयेक एनआरसी जैसे मुद्दा को दोनों सदनों में पास कराया गया. ताकि देश हिन्दू-मुस्लिम जैसे भावनाओं में उलझा रहे है.
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश महतो, नगर अध्यक्ष बच्चों भट्टाचार्य, समरेन्द्र कुणाल, कयूम अंसारी, सुदामा प्रसाद सिंह, नगर निकाय के प्रदेश महासचिव मनोहर प्रसाद यादव, युवा जिला अध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश सचिव वाहिद आलम, युवा नेता राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, कृत्यानंद महतो, किरकत अंसारी, श्याम लाल यादव, मोहर्रम खान, मो शाहनवाज हसन, आशु पांडे, विनोद यादव, विनोद सिंह, नदीम इकबाल, मजहर आलम, राजन केसरी,राजू, मजहर आलम, रामअवतार, अताउल, सोनू पांडे, विक्रम सिंह, अजीम अंसारी, मदन यादव, रामराज पासवान, राकेश यादव आदि ने भाग लिया.
भीम आर्मी : कटिहार. नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में देश में चल रहे उबाल के बीच कटिहार में भीम आर्मी एकता मिशन ने आक्रोश मार्च के साथ अपना जोरदार विरोध दर्ज कराया.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव इम्तियाज़ हैदर के दिशा निर्देश पर भीम आर्मी एकता मिशन कटिहार जिलाध्यक्ष उत्तम पासवान व भीम आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष मो इकबाल शेख के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय संग्राम चौक स्थित स्टेशन बिल्डिंग परिसर से बिल के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला.
जो बाटा चौक से मंगल बाजार होते हुए शहीद चौक पहुंच कर जन आक्रोश सभा में तब्दील हो गयी. इस बीच भीम आर्मी के प्रदर्शन कारियों ने एनआरसी व कैब (नागरिकता संशोधन विधेयक) एक धोखा है. काला कानून नहीं चलेगा, केंद्र सरकार मुर्दाबाद, हम देशवासी एक थे, एक हैं आदि गगनभेदी नारें लगाये.
इस बीच भीम आर्मी प्रदेश महासचिव इम्तियाज़ हैदर बिल को वापस नहीं लेने पर देशभर में उग्र आन्दोलन करने की जानकारी दी. इस अवसर पर नशरूल अंसारी, मो आशिफ, मो चिराग, जमील खान, फजल, विनोद पासवान, अमित साह, प्रभु उरांव, इमरान, मंजर आलम, जय पासवान, अकरम खान, फिरोज, मो शाहनवाज, गुड्डू कुमार आदि सैकड़ों प्रदर्शनकारी शामिल रहे.
आरटीआई कार्यकर्ता : कटिहार. देश में नागरिकता पर चल रही विवाद के बीच आरटीआई व मानवाधिकार कार्यकर्ता जगदीश साह ने एक लिखित बयान देकर यह जानकारी साझा किया है कि भाजपा ने एक शरणार्थी होने के कारण ही लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया.
कांग्रेस ने भारत में शरणार्थी बने डॉ मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाया है. भाजपा तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता तो देगी पर आडवाणी की तरह शायद कभी महत्वपूर्ण कुर्सी पर बैठने नहीं देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें