Advertisement
बजबजा रहे शहर के नाले, दुर्गंध से जीना मुहाल, मच्छरों ने भी जीना किया मुश्किल
कटिहार : शहर की अधिकांश नाले बजबजा रहे हैं. उससे निकलने वाले दुगंध से लोगों का जीना दुभर हो रहा है. मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ गया है. लेकिन नगर निगम प्रशासन को शहरवासियों की समस्या से मानो कोई लेना देना है. यही वजह है कि नालों की सफाई के प्रति […]
कटिहार : शहर की अधिकांश नाले बजबजा रहे हैं. उससे निकलने वाले दुगंध से लोगों का जीना दुभर हो रहा है. मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ गया है. लेकिन नगर निगम प्रशासन को शहरवासियों की समस्या से मानो कोई लेना देना है. यही वजह है कि नालों की सफाई के प्रति उदासीनता बरती जा रही है.
प्रमुख सड़क से लेकर मुहल्ले की गली के किनारे बने नाला की सफाई महीनों से नहीं होने के कारण शहरवासियों का जीना मुश्किल हो रहा है. मुहर्रम, दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार में भी नाले का सफाई नहीं किया गया. जिसके कारण नाले की स्थिति बद से बदतर होता जा रहा है. नाले में गंदे कचरे का जमावड़ा हो जाने से पानी का निकासी नहीं हो रहा है.
नाले का गदा पानी सड़ जाने से दुर्गंध आना शुरु हो गया है. नाला के आसपास निवास करने वाले परिवार का जीना दूभर हो रहा है. नाले के किनारे व्यवासायी को भारी परेशानी है. व्यवसायिक प्रतिष्ठान में खरीदारी करने के लिए पहुंचे ग्राहक भी नाला से दुर्गंध के कारण अधिक देर तक दुकान पर नहीं ठहरते हैं. इसका प्रभाव व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालक के व्यवसाय पर पड़ रहा है.
शहर के महात्मा गांधी रोड, विनोदपुर रोड, डीएस कॉलेज रोड, जगन्नाथ पुरी रोड, पटेल चौक,चौधरी मुहल्ला, नयाटोला, हरीगंज चौक, महिला कॉलेज रोड, अनाथालय रोड, दुर्गा स्थान रोड सहित कई मुख्य सड़क के किनारे बने बने नाला का पिछले कई महीनों से सफाई नहीं होने के कारण नाली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. इसके बावजूद भी नगर निगम प्रशासन के द्वारा नाला सफाई करने की दिशा में कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है.
जबकि शहर वासियों में कई बार नगर निगम प्रशासन से नाले की सफाई दुर्गा पूजा के पूर्व से मांग करते आ रहे हैं. दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व बीत जाने के बावजूद भी नाले की सफाई कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. जिससे शहरवासियों में नगर निगम के प्रति रोष गहराता जा रहा है.
शहीद चौक से फकिरतकिया चौक तक नाला जाम, व्यवसायी परेशान
शहर के सबसे महत्वपूर्ण एवं चर्चित जगह शहीद चौक माना जाता है. शहीद चौक से फकिर तकिया चौक तक महात्मा गांधी रोड का नाला जाम रहने के कारण गंदे पानी का निकास सुचारू ढंग से नहीं हो रहा है. नाले की सफाई नहीं होने के कारण नाले में कचरे का अंबार देखा जा रहा है.
नाले के किनारे सैकड़ों महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठान का संचालित हो रहा है. नाला का पानी सड़ जाने के कारण दुर्गंध आना प्रारंभ हो गया है. जिसके कारण व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालक को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
व्यसायियों के द्वारा कई बार नगर निगम से नाले की सफाई करने की मांग किया गया है. लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. व्यवसायियों का कहना है कि नाला की दशा एवं दिशा इस कदर बिगड़ गया है कि कभी भी यहां नियमित रुप से रहने वाले संक्रमित रोग के शिकार हो सकते हैं.
बनिया टोला से दौलतराम चौक व बड़ा बाजार का नाला में कचरे की भरमार
शहर के बनिया टोला चौक से पानी टंकी चौक तथा बड़ा बाजार तक नाला जाम रहने के कारण नियमित रूप से गंदे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण नाले का पानी से दुर्गंध आना प्रारंभ हो गया है. ऐसे में नाले के समीप से गुजरने वाले राहगीर को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नगर निगम के द्वारा नियमित रूप से सड़क एवं नाले की सफाई कर ब्लिचिंग पाउडर एवं चूने का छिड़काव करने के दिशा में कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण शहर में विभिन्न प्रकार की बीमारी फैलना शुरू हो गया है. जबकि बड़ा बाजार में बड़ी संख्या में सभ्रांत लोग निवास करते है. यहां वृहद पैमाने पर जिले भर के लोग खरीददारी करने पहुंचते है. यहां कि सड़क तथा नाला गंदगी की भरमार लगा रहता है.
डीएस कॉलेज तथा चौधरी मुहल्ला रोड की नाला सफाई से महरुम
शहर के पटेल चौक से डीएस कॉलेज एवं चौधरी मुहल्ला मस्जिद चौक तक नाला की सफाई नहीं होने के कारण स्थानीय लोग परेशान है. काफी दिनों से नाला जाम है. जबकि पटेल चौक से चौधरी मुहल्ला तक सब्जी एवं मछली बाजार लगता है.
प्रतिदिन बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न भागों से लोग सब्जी बाजार खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं. नाला पर कई सब्जी, मछली, मीट, मुर्गा का दुकान का संचालन किया जा रहा है. नाले के किनारे पर खड़े होकर ग्राहक खरीदने को विवश हैं. लेकिन नाले में गंदगी का अंबार रहने के कारण ग्राहकों को नाक पर रुमाल रखकर खरीदारी करने को विवश है. इस क्रम में मच्छर भी ग्राहकों को परेशान करते रहता है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त रामजी साह ने कहा कि नगर निगम के द्वारा दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक सभी सड़क की सफाई नियमित रूप से किया गया है. शहर में मच्छर भगाने के लिए नियमित रूप से फागिंग का छिड़काव किया जा रहा है.जल्द ही सभी नाले की सफाई कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
जगन्नाथपुरी का नाला जाम
नगर निगम क्षेत्र के जगरनाथ पुरी एवं बरमसिया रोड के किनारे बने सड़क का कचरा नाला में गिर जाने के कारण नाला पूरी तरह काम करना बंद कर दिया है. नाला का पानी नियमित रूप से पिछले कई दिनों से निकास नहीं हो रहा है. अब तो नाले का पानी से दुर्गंध आना भी प्रारंभ हो गया है. ऐसी स्थिति में मुहल्ले वासी को जीना मुश्किल हो रहा है. राहगीरों को भी इस सड़क से गुजरने में कई बार सोचना पड़ता है.
मुहल्ले वासी एसके यादव, बबलू कुमार यादव, मुन्ना कुमार, उत्तम कुमार, उर्मिलेश कुमार, किशोर कुमार ने बताया कि इस सड़क के किनारे जगन्नाथ मंदिर है. जगन्नाथ मंदिर से सटे शिर्डी साईं नाथ का मंदिर है. कई शिक्षण संस्थान, कई नर्सिंग होम रहने के कारण बड़ी संख्या में इस सड़क पर आवाजाही करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement