Advertisement
मंगलवार शाम 8.00 बजे से जलता रहा कदवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टरों-कर्मियों में खौफ
प्रवेश राय, कदवा : प्रखंड के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र दुर्गागंज में महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी सुरेश मेहता की 11 वर्षीय पुत्री की मौत से भड़के लोगों ने अस्पताल परिसर में ग्रामीणों ने जमकर बबाल काटा और स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ते हुए आगजनी किया. घटना बाबत मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना […]
प्रवेश राय, कदवा : प्रखंड के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र दुर्गागंज में महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी सुरेश मेहता की 11 वर्षीय पुत्री की मौत से भड़के लोगों ने अस्पताल परिसर में ग्रामीणों ने जमकर बबाल काटा और स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ते हुए आगजनी किया.
घटना बाबत मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना संध्या लगभग सात बजे की है. जब सर्प डंस से आहत सुरेश शर्मा ने अपनी पुत्री 11 वर्षीय नेहा कुमारी को स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ आरएन उपाध्याय ने उसका उपचार करना आरंभ किया.
ग्रामीणों एवं परिजनों का आरोप है कि जब बच्ची की मौत हो गयी तो चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया. बताया जाता है कि बच्ची के परिजन उन्हें लेकर पूर्णिया निकल गये. इस घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी और चिकित्सक के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों का आक्रोश देख चिकित्सक आरएन उपाध्याय भाग निकले. धीरे-धीरे अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी गायब होने लगे.
स्थानीय लोगों का आरोप है आयुष चिकित्सक के ड्यूटी पर रहने के कारण बच्ची की मोत हुई है. उन्हें सर्प डंस के इलाज के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण बेहतर इलाज नहीं कर पाये. शाम सात बजे परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन पौने घंटे बीते जाने के बावजूद 7.45 तक कोई न दवा दी गयी न ही सूई दिया गया. जिसके कारण बच्ची की मोत हुई है.
इधर घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, एएसआई शातिष कुमार, बिमलेश कुमार दल बल के घटना स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों का आक्रोश काम हुआ और जड़े ताले को खुलवाया. इधर घटना की सूचना पर पूर्व मुखिया अशोक कुमार मेहता, जदयू नेता मनोज भारती ने भी स्थिति का जायजा लिया. आक्रोशित लोगों का हंगामा समाचार प्रेषण तक जारी है. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है.
पुलिस बल तैनात हैं. मृतिका नेहा के परिजनों के घर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर शोक व्याप्त है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचएन राय अस्पताल के प्रति उदासीन रवैये के कारण इस तरह की घटना बराबर होती है.
मारपीट में कई लोग जख्मी
प्राणपुर : थाना क्षेत्र के सिरंडा गांव में मुहर्रम पर्व के अवसर पर लाठी खेलने क्रम में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्ष के जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. सिरंडा पुल के समीप एनएच 81 सड़क पर वर्चस्व के लिए मुहर्रम जुलूस गोल में जबरदस्ती घुस कर लाठी भांजने पर दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गया.
एक पक्ष के जख्मी इलाज कराते हुए लाल मो एवं मुन्ना आलम दोनों पिता हलीम मोहम्मद, मंजूर आलम, मो शमशेर आलम दोनों पिता मो निजामुद्दीन, परवेज आलम पिता मंजूर आलम साकिन सिरंडा निवासी ने बताया कि मंगलवार को अपराह्न तकरीबन 4:30 बजे मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाला गया.
जबरदस्ती गोल में घुसकर लाठी भांजना शुरू कर दिया. जिसको समझाने पर मो लतीफ, मो अफो, मो मोजीम के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने लगा. जिससे जख्मी हो गया. दूसरे पक्ष के मो वारिस, मो लतीफ को चोट लगने से जख्मी हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement