कटिहार : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने तथा पारदर्शिता व जवाबदेही के उद्देश्य केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक नयी योजना लांच की है. मंत्रालय नेशनल इनीसिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलीस्टिक एडवांसमेंट अर्थात निष्ठा की पहल शुरू की है. इस निष्ठा के जरिए शिक्षकों को खास तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. संभावना जतायी जा रही है कि अक्टूबर में कटिहार जिले में शिक्षकों व विद्यालय प्रधान का प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा.
Advertisement
शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने को 12000 शिक्षकों को मिलेगी लीडरशिप की ट्रेनिंग
कटिहार : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने तथा पारदर्शिता व जवाबदेही के उद्देश्य केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक नयी योजना लांच की है. मंत्रालय नेशनल इनीसिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलीस्टिक एडवांसमेंट अर्थात निष्ठा की पहल शुरू की है. इस निष्ठा के जरिए शिक्षकों को खास […]
देशभर में करीब 42 लाख शिक्षकों को यह विशेष प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. कटिहार जिले में प्रारंभिक विद्यालय के करीब 12000 शिक्षक प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान को आवश्यक निर्देश दिया है.
विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में स्थानीय शिक्षा महकमा प्रशिक्षण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. प्रशिक्षण दिए जाने वाले स्थानों को उसके लिए तैयार किया जा रहा है तथा प्रशिक्षण से जुड़ी हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है. विभागीय पत्र मिलते ही स्थानीय समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
सभी प्रखंड संसाधन केंद्र को सुसज्जित व प्रशिक्षण योग्य बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. बताया जाता है कि निष्ठा प्रशिक्षण के जरिए विद्यालय प्रधान व शिक्षकों को कई नवीन तकनीकी एवं बच्चों को परंपरागत शिक्षा से इतर सामाजिक एवं उसके सोच को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय स्तर पर निष्ठा की वेबसाइट, प्रशिक्षण मॉड्यूल, प्राइमर बुकलेट और एक मोबाइल एप भी लॉन्च की गयी है.
शिक्षकों को मिलेगा नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण : निष्ठा प्रशिक्षण के तहत छात्र- छात्राओं में महत्त्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने व उसे बढ़ावा देने के लिये शिक्षकों को प्रेरित एवं प्रशिक्षित किया जायेगा.
इसके तहत सिखने का परिणाम, योग्यता-आधारित शिक्षा व परीक्षण, शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षाशास्त्र, स्कूली सुरक्षा, व्यक्तिगत-सामाजिक गुण, समावेशी शिक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित शिक्षण-प्रशिक्षण में सूचना एवं प्रौद्योगिकी का प्रयोग, योग सहित स्वास्थ्य व कल्याण पुस्तकालय, इको-क्लब, युवा क्लब, किचन गार्डन सहित स्कूली शिक्षा में अन्य पहल स्कूल नेतृत्व के गुण, पर्यावरणीय मुद्दे, प्री-स्कूल, पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा व स्कूल-आधारित मूल्यांकन आदि किया जाना है. इस अभियान में कटिहार जिले के करीब 12 हजार शिक्षक को जिला स्तर क्षमता का निर्माण किया जायेगा.
अक्टूबर से बीआरसी स्तर पर दी जायेगी प्रशिक्षण : स्थानीय प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के अनुसार निष्ठा प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए सभी प्रखंड संसाधन केंद्र को सुसज्जित बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. प्रशिक्षण हॉल में शिक्षा से जुड़े हर तरह के टूल उपलब्ध रहेंगे.
लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग रिसोर्स पर्सन टीचर्स के पंजीकरण, संसाधनों के प्रसार, ट्रेनिंग गैप और प्रभाव विश्लेषण, निगरानी, सलाह और प्रगति का ऑनलाइन आकलन करने के लिये किया जायेगा. सुचारू सुगमता, शिक्षकों की सहायता के लिये डिजिटल सामग्री और प्रौद्योगिकी सक्षम शिक्षण पद्धतियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये क्षमता निर्माण कार्यक्रम को प्रौद्योगिकी के साथ एकीकृत किया गया है.
कहते हैं एपीओ
समग्र शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समर विजय सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा निर्देश के आलोक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना ने आदेश जारी किया है. इसी आदेश के तहत निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी प्रखंड संसाधन केंद्र को सुसज्जित बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. मार्गदर्शिका के आलोक में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement