कुरसेला : एनएच 31 पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया. कोसी सड़क पुल के समीप ट्रक से कुचल कर अज्ञात वृद्ध (65) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए कटिहार भेज दिया. पुलिस अज्ञात वृद्ध की पहचान में जुटी हुई है.
Advertisement
विभाष चंद्र झा खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के भरतखंड ग्राम के थे निवासी
कुरसेला : एनएच 31 पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया. कोसी सड़क पुल के समीप ट्रक से कुचल कर अज्ञात वृद्ध (65) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए कटिहार भेज दिया. पुलिस अज्ञात वृद्ध की पहचान […]
इस सड़क हादसे के तत्काल बाद कटरिया सिमड़गाछ के समीप दूसरा हादसा हुआ. ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का पीएचसी कुरसेला में प्राथमिक उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए पूर्णिया होप ले जाया गया है. विभाष चंद्र झा (50) खगड़िया जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र के भरतखंड ग्राम का निवासी बताया गया है. घायल आलोक कुमार सिंह (36) भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव का निवासी है. घायल आलोक की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी.
दोनों पेशे से मडिकल एमआर हैं. नवगछिया से दोनों बाइक पर सवार होकर कुरसेला के तरफ आ रहे थे. ट्रक नवगछिया की तरफ जा रही थी. कटरिया सिमड़गाछ महाबीर मंदिर के समीप ट्रक के ठोकर से सड़क किनारे लगे लोहे के एंगिल पर गिरने से मौके पर ही विभाष चंद्र झा की मौत हो गयी. बाइक सवार दूसरा आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने हादसे के शिकार दोनों को कुरसेला पीएचसी लाया. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. घायल का प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल सघन चिकित्सा के लिये रेफर कर दिया गया. घायल आलोक की मां पूर्व में कुरसेला पीएचसी में एएनएम रह चुकी है. पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मृतक और घायल के परिजनों को दे दिया है. घटना की जानकारी पर परिजन पीएचसी कुरसेला पहुंचने लगे थे.
थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि परिजनों के आने पर शव को पोस्टर्माटम के लिए कटिहार भेजा जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि नवगछिया की ओर जा रहे ट्रक ने पहले अज्ञात वृद्ध को कुचला फिर आगे बढ़ कर संतुलन खोकर बाइक सवार को ठोकर मार कर दुर्घटना का शिकार बना दिया. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक का चालक खलासी भाग निकलने में सफल हो गया. पीएचसी पहुंचे परिजनों के बीच घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement