31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव: डीएम के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित, 24 घंटे करेगा काम

कटिहार : आसन्न लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त व स्वच्छ कराने के उद्देश्य जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कई तरह की व्यवस्था की है. इस बीच आम लोगों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में […]

कटिहार : आसन्न लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त व स्वच्छ कराने के उद्देश्य जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कई तरह की व्यवस्था की है. इस बीच आम लोगों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में अलग-अलग दूरभाष नंबर जारी की गयी है. साथ ही हेल्पलाइन भी जारी की गयी है.

मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूनम के दिशा निर्देश के आलोक में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है.
उन्होंने बताया कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र के लिए 06452-239022 दूरभाष नंबर जारी की गयी है. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 06452-239023, बलरामपुर के लिए 06452-239024, प्राणपुर के लिए 06452-239025, मनिहारी विधानसभा के लिए 06452-239026, बरारी के लिए 06452-239027 तथा कोढ़ा के लिए 06452-239029 जारी की गयी है.
उन्होंने बताया कि इन दूरभाष नंबर के अलावा कटिहार जिले के आम नागरिक किसी भी तरह की सूचना या चुनाव संबंधी जानकारी हेल्पलाइन 1950 से भी प्राप्त कर सकती है. मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री विकल ने यह भी बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम कर रही है. आम लोगों की सुविधा के लिए यह स्थापित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें