27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम की शोभा बढ़ा रहे डस्टबिन, कूड़ा सड़क पर, कचरा ट्राली भी जंग खा रही

कटिहार : नगर निगम शहरवासियों को सुविधा प्रदान करने के लिए कचरा का उठाव और उन्हें व्यवस्थित रूप से रखने के लिए लाखों रुपये के खरीदे गये साजो सामान नगर निगम परिसर में शोभा की वस्तु बने हुए हैं, जबकि लोगों को इस सुविधा की दरकार है. नगर निगम रहने के बावजूद भी लोगों को […]

कटिहार : नगर निगम शहरवासियों को सुविधा प्रदान करने के लिए कचरा का उठाव और उन्हें व्यवस्थित रूप से रखने के लिए लाखों रुपये के खरीदे गये साजो सामान नगर निगम परिसर में शोभा की वस्तु बने हुए हैं, जबकि लोगों को इस सुविधा की दरकार है.

नगर निगम रहने के बावजूद भी लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. नगर निगम के उपेक्षा के कारण लाखों रुपये के साजो सामान या तो धूल फांक रहे हैं या तो बारिश और धूप में सड़ रहे हैं.
कचरा उठाव को लेकर खरीदी गयी कचरा ट्रॉली शहर में न दौड़ कर नगर निगम भवन के छत की शोभा बढ़ा रही है. वहीं व्यवस्थित रूप से कचरा डालने वाले डस्टबिन भी शहर के चौक चौराहों पर नहीं लग कर नगर निगम परिसर में धूल फांक रहे हैं. नगर निगम द्वारा कचरा उठाव के लिए खरीदी गयी कचरा ट्रॉली निगम कर्मियों के काम नहीं आ रहा है.
दर्जनों की संख्या में कचरा ट्रॉली निगम भवन के खुले छत पर रख दिये गया हैं. खुले में रहने से बारिश व धूप से ये ट्रॉलियां जंग पकड़ने लगी हैं. अपने कार्य से पहले ही वह किसी काम की नहीं रहेंगी. वहीं शहर के चौक-चौराहों पर कूड़ा डालने के लिए पर्याप्त डस्टबिन नहीं है. मजबूर होकर लोग सड़क किनारे ही कचरा डाल देते हैं. इससे सड़कों पर कचरा चारों तरफ फैल जाता है.
शहर में सूखा व गीला कचरा फेंकने के लिए रखे जाने हैं डस्टबिन
नगर निगम की ओर से शहर में कचरा को व्यवस्थित रूप से रखने के लिए बड़े-बड़े दो डस्टबिन लगाये गये हैं. जिसमें एक में सूखा कचरा और दूसरे में गीला कचरा फेंकने का नियम है. लेकिन कई जगह ऐसे हैं जहां पर ऐसे बड़े बड़े डस्टबिन नहीं लगाया गया है. लगाये गये डस्टबिन से भी रोजाना कचरा का उठाव नहीं होता है. जबकि टोला, मोहल्ला में छोटे डस्टबिन भी नहीं लगाये गये हैं.
दर्जनों की संख्या में डस्टबिन नगर निगम परिसर में नगर निगम की शोभा बढ़ा रही ही. लेकिन लोगो को उनकी सुविधा बही मिल रही है. नगर निगम अधिकारियी की और से यह भी जहमत नहीं उठाई जाती है कि जहां पर कचरा का अंबार लगता है वहां पर डस्टबिन लगा दिया जाये. मजबूरन लोग सड़क के किनारे ही कचरा फेंकने के लिए विवश हो जाते हैं. जिससे सड़कों पर चारों तरफ कचरा फैल जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें