कटिहार : तेज हवा के कारण सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार की सुबह 8:30 बजे साजन का एक विशाल पेड़ गिर पड़ा. पेड़ गिरने से दो सरकारी एंबुलेंस सहित एक निजी एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने से सदर अस्पताल का विद्युत सप्लाई तार पोल सहित टूट कर गिर गया. जिससे पूरे अस्पताल की बिजली व्यवस्था ठप हो गई.
Advertisement
तेज हवा में गिरा पेड़, एंबुलेंस क्षतिग्रस्त, बिजली पोल गिरने से घंटों बाधित रही बिजली आपूर्ति
कटिहार : तेज हवा के कारण सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार की सुबह 8:30 बजे साजन का एक विशाल पेड़ गिर पड़ा. पेड़ गिरने से दो सरकारी एंबुलेंस सहित एक निजी एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने से सदर अस्पताल का विद्युत सप्लाई तार पोल सहित टूट कर गिर गया. जिससे पूरे अस्पताल की बिजली […]
घंटों तक जेनरेटर के भरोसे ही पूरे अस्पताल की बिजली सप्लाई हुयी. घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गनीमत रही कि किसी जान की हताहत नहीं हुयी. तार जिस जगह गिरा उस जगह कोई मौजूद नहीं था. जिससे बड़ी घटना घटने से टल गया.
एंबुलेंस कंट्रोलिंग ऑफिसर प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि सारे एंबुलेंस अपनी जगह लगे हुए थे. अचानक से तेज हवा के कारण अस्पताल परिसर में लगा साजन का पेड़ एंबुलेंस के ऊपर गिर पड़ा. जिससे 102 नंबर एक एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
जबकि अल्सा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी कई जगह टूट फूट गया है. सिंह ने बताया कि उसी जगह पर एक प्राइवेट एंबुलेंस भी लगी हुई थी. जो परतेली से मरीज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा था. पेड़ गिरने की चपेट में निजी एंबुलेंस भी आ गया. गनीमत रही कि एंबुलेंस के अंदर चालक मौजूद था. उन्हें हल्की-फुल्की चोट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement