कटिहार : डीएस कॉलेज मैदान में जिला क्रिकेट लीग (डिवीजन-बी) का ग्रैंड फिनाले मुकाबला मंगलवार को एलाइंस क्रिकेट एकेडमी बनाम स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. स्टार राइजिंग ने एलाइंस क्रिकेट एकेडमी को पछाड़ कर जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन का चैम्पियन बना.
Advertisement
स्टार राइजिंग ने एलाइंस क्रिकेट एकेडमी को हराया
कटिहार : डीएस कॉलेज मैदान में जिला क्रिकेट लीग (डिवीजन-बी) का ग्रैंड फिनाले मुकाबला मंगलवार को एलाइंस क्रिकेट एकेडमी बनाम स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. स्टार राइजिंग ने एलाइंस क्रिकेट एकेडमी को पछाड़ कर जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन का चैम्पियन बना. एलाइंस क्रिकेट क्लब के कप्तान आशीष नायक ने टॉस जीत […]
एलाइंस क्रिकेट क्लब के कप्तान आशीष नायक ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए एलाइंस क्रिकेट एकेडमी ने 170/10 रन बनाये और जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य रखा. विवेक गुप्ता ने 43, कप्तान आशीष नायक ने 32, विवेक शर्मा ने 19, अब्दुस सलाम ने 16 रन बनाये. स्टार राइजिंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए शीलू सिद्दीकी ने 8/40 रन देकर चार विकेट लिये.
सूरज सहनी ने 8/33 रन देकर दो विकेट, सोनू कुमार ने 4.3/32 रन देकर दो विकेट लिये. अमन कुमार ने 8/31 रन देकर एक विकेट लेने में सफलता हासिल की. लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार राइजिंग ने छह विकेट खो कर 173 रन बना कर जीत अपने नाम कर लिया.
शीलू सिद्दीकी सर्वाधिक 64 रन 113 गेंदों में बनाकर नाबाद रहे. अमन कुमार ने 43 रन 51 गेंदों में बनाये. जबकि गेंदबाजी में एलाइंस क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन खान ने 8/24 रन देकर तीन विकेट लिये, प्रियांशु बनर्जी ने 8/44 रन देकर दो विकेट, आशीष नायक ने 8/44 रन देकर एक विकेट लेने में सफलता मिली.
इस तरह स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब ने इस मैच को चार विकेट से जीत कर बी-डिवीज़न लीग 2019 का विजेता बन गया. मैन ऑफ द मैच स्टार राइजिंग के कप्तान शीलू सिद्दीकी रहे. निर्णायक गौतम ठाकुर व दीपक जायसवाल एवं स्कोरर अंकित भास्कर थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement