कटिहार : जिले में शांति व भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की दिशा में जिला पुलिस प्रशासन ने कवायद में जुट गयी है. चुनाव के मद्दनेजर वैसे आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तत्पर दिख रही है, जिनसे चुनाव में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई है.
Advertisement
31 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव
कटिहार : जिले में शांति व भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की दिशा में जिला पुलिस प्रशासन ने कवायद में जुट गयी है. चुनाव के मद्दनेजर वैसे आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तत्पर दिख रही है, जिनसे चुनाव में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई है. इसके अलावा […]
इसके अलावा जिले के थाना में दर्ज कांड के वैसे आरोपित जो वर्षों से फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस प्रयासरत है. एसपी विकास कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष संबंधित थाना क्षेत्र में नित्य छापेमारी कर फरार अपराधी व प्राथमिकी आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी कर रही है.
एसपी चुनाव शांति व सोहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर नित्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करते आ रहे है. एसपी के निर्देश पर जिले में चुनाव को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर तकरीबन 1300 व्यक्ति के विरूद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 650 दागियों की पहचान की गयी है.
जिले में कुल 1500 लोगों का नाम गुंडा पंजी में अंकित की गयी है. एसपी श्री कुमार ने कहा कि जिले में 31 सक्रिय अपराधियो की पहचान की गयी है. जिसके विरूद्ध सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजकर उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. प्रस्ताव के आधार पर वैसे चिन्हित अपराधी को जिला बदर करने की दिशा में कार्य कर रही है.
समाहरणालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील : जिले में लोक सभा चुनाव दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होनी है. 19 मार्च से 26 मार्च तक नामांकन पर्चा दाखिल करनी है. जिसके लिए समाहरणालय परिसर के चारो ओर बेरेकटिंग कर दी गयी है. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
समाहरणालय मानों पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी है. सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण को लेकर समाहरणालय के पश्चिमी गेट पर दोनों ओर से एसडीएम कोर्ट तथा हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय की ओर से बांस की बेरेकटिंग की गयी है.
जिससे प्रत्याशी अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के कार्यालय तक जायेंगे. अंबेदकर चौक् से कारगिल चौक जाने वाली मुख्य मार्ग पर कारगिल चौक तथा जिला निबंधन कार्यालय के समीप बेरेकटिंग कर दी गयी है.
अंबेदकर चौक की दिशा में नामांकन पर्चा दाखिल करने आने वाले के वाहनों को निंबधन कार्यालय के समीप ही रोक दिया जायेगा. तथा कारगिल चौक की ओर से आने वाले नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के काफिले को कारगिल चौक पर ही रोक दिया जायेगा.
बीडीओ के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
अमदाबाद. भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण लोकसभा का चुनाव संपन्न कराने को लेकर बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान सीइओ आदित्य कुमार सिंह, अनि विश्वेश्वर सिंह, सअनि धनजीत सिंह, अरुण ठाकुर, विद्यानंद ठाकुर एवं पुलिस बल द्वारा अमदाबाद थाना से फ्लैग मार्च निकालकर मुख्यालय स्थित बाजार, पाल टोला, बड़ा रघुनाथपुर, पश्चिम टोला होते हुए गोपालपुर, बलरामपुर, किशनपुर, रासमोन चौक सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों फ्लैग मार्च निकाली गयी.
बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि रविवार को फ्लैग मार्च निकाली गयी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल के बीच लोक सभा का मतदान संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement