कटिहार : एसआरपी के निर्देश पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था तथा होली के मद्देनजर ट्रेनों में होने वाली भीड़ व मादक पदार्थ गांजा एवं शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
Advertisement
लोहित एक्सप्रेस से 58 किलो गांजा व कैपिटल से 84 बोतल शराब जब्त
कटिहार : एसआरपी के निर्देश पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था तथा होली के मद्देनजर ट्रेनों में होने वाली भीड़ व मादक पदार्थ गांजा एवं शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिस क्रम में सोमवार की रात जीआरपी ने दो अलग-अलग ट्रेनों में गुप्त सूचना के आधार पर सघन […]
जिस क्रम में सोमवार की रात जीआरपी ने दो अलग-अलग ट्रेनों में गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी कर लोहित एक्सप्रेस में छापेमारी कर 58 केजी गांजा एवं कैपिटल एक्सप्रेस से 84 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इस बाबत कटिहार राजकीय रेल थाना में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी जांच में जूट गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआरपी दिलीप कुमार मिश्रा के निर्देश पर कटिहार रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. जीआरपी थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में बीती देर रात करीब दो बजे जीआरपी लोहित एक्सप्रेस के एक एक कंपार्टमेंट की सघन जांच कर रहे थे. उसी क्रम में लोहित एक्सप्रेस के शौचालय में जब जीआरपी गहनता से जांच की तो वहां अलग अलग स्थानों से कुल नौ पैकेट गांजा बरामद किया.
जीआरपी ने तस्कर को भी काफी तलाशा लेकिन तस्कर किसी प्रकार जीआरपी को चकमा देने में सफल रहा. इधर बरामद गांजा को जब्त कर जीआरपी रेल थाना लाया जहां सभी पैकेट का वजन किया गया. गांजा की कुल बरामदगी 58 किलो हुआ. इस प्रकार रेल थाना में लावारिश अवस्था में गांजा बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी मामले की जांच में जुट गयी.
कैपिटल एक्सप्रेस से 84 बोतल विदेशी शराब जब्त
जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर कामख्या से राजेंद्र नगर टर्मिनल भाया कटिहार होकर जाने वाली ट्रेन कैपिटल एक्सप्रेस के जनरल कोच में छापेमारी कर 84 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में कटिहार जीआरपी ने सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाया.
जिस क्रम में ट्रेन के शौचालय से जीआरपी ने लावारिस अवस्था में रखे 84 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. उक्त मामले में भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. इस बाबत जीआरपी थाना में लावारिस शराब बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
कहते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिस क्रम में लोहित एक्सप्रेस के शौचालय में बनाये गये गुप्त स्थान से 9 पैकेट में कुल 58 किलो गांजा जिसकी बाजार मूल्य करीब छह लाख रुपये की तथा कैपिटल एक्सप्रेस के साधारण कोच के शौचालय से 84 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संभवत: होली में गांजा व शराब की खपत पूरी करने को लेकर ट्रेनों से तस्करी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement