23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी टिकट पर यात्रा कर रहे चार यात्रियों को पकड़ा

कटिहार : रेलवे की ओर से गठित दो सदस्य जांच दल ने फर्जी टिकट पर यात्रा करते चार यात्रियों सहित फर्जी टिकट बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि दिव्यांग महिला मंजू पटवारी के यात्रा टिकट को स्केन […]

कटिहार : रेलवे की ओर से गठित दो सदस्य जांच दल ने फर्जी टिकट पर यात्रा करते चार यात्रियों सहित फर्जी टिकट बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि दिव्यांग महिला मंजू पटवारी के यात्रा टिकट को स्केन कर ऐडिट कर फर्जी टिकट बनाया गया था.
यह टिकट न्यू कुंज बिहार से अंबाला तक बनाया गया है. टिकट पर किशनगंज जिले के कुम्हार टोली तुलसिया निवासी कृष्णा प्रसाद साह, अमन खेतान, पप्पू कुमार हरिजन, अनंत लाल ने किशनगंज रेलवे स्टेशन से यात्रा प्रारंभ किया. चारों यात्री ट्रेन संख्या 15903 के स्लीपर कोच संख्या एस थ्री बर्थ संख्या दो एवं पांच पर यात्रा कर रहे थे. दो सदस्य का बर्थ कन्फर्म नहीं हुआ था.
दिव्यांग के अटेंडेंट के रूप में यात्रा कर रहे थे. सीनियर डीसीएम ने बताया कि गुप्त सूचना पर भ्रष्टाचार नियंत्रण जत्था के इंचार्ज आलोक कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह 7:00 बजे प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन आते ही जांच दल ने उक्त बोगी में यात्रा कर रहे यात्रियों का टिकट जांच किया.
जिस पर टिकट फर्जी पाया गया. यात्रा कर रहे चारों यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया. पूछताछ के पश्चात आरपीएफ पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द कर दिया गया है. रेल पुलिस ने फर्जी टिकट बनाने वाले मुकेश कुमार सहित चारों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच कमेटी के इंचार्ज आलोक कुमार से पूछने पर बताया कि दिव्यांगों के लिए ई टिकट सेवा चालू होने के बाद फर्जीवाड़ा का यह पहली शिकायत मिली है. रेल प्रशासन इस मामले में पूरी तरह गंभीर है. इस सरगना के मुख्य सदस्य मुकेश कुमार, पिता शिव लाल साह, ग्राम कुम्हार टोली तुलसिया, जिला किशनगंज एवं चार यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें