आजमनगर : प्रखंड के खुरियाल पंचायत के वार्ड संख्या एक में शौचालय निर्माण अनुदान की प्रखंड से भेजी गयी लाभुकों के खाते की राशि धुमनगर गांव स्थित सेंट्रल बैंक की सीएसपी शाखा संचालक की कथित संलिप्तता से बिचौलियों द्वारा सीएसपी शाखा में लाभुकों के अंगूठा लगवा कर भेजी गयी.
Advertisement
बिचौलियों ने लाभुकों के खाते से निकाली राशि
आजमनगर : प्रखंड के खुरियाल पंचायत के वार्ड संख्या एक में शौचालय निर्माण अनुदान की प्रखंड से भेजी गयी लाभुकों के खाते की राशि धुमनगर गांव स्थित सेंट्रल बैंक की सीएसपी शाखा संचालक की कथित संलिप्तता से बिचौलियों द्वारा सीएसपी शाखा में लाभुकों के अंगूठा लगवा कर भेजी गयी. शौचालय निर्माण अनुदान की राशि 12 […]
शौचालय निर्माण अनुदान की राशि 12 प्रत्येक लाभुकों में क्रमशः लगभग आधे दर्जन लाभुकों के खाते से निकाल लिए जाने मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लाभुकों ने बैंक पहुंच अपना खाता संधारित कराया.
तब पीड़ित लाभुकों संग स्थानीय ग्रामीणों ने धूमनगर मरिया मुख्य मार्ग पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. साथ हीं बिचौलियों के विरुद्ध नारे लगाते हुए लचर व्यवस्था के प्रति असंतोष जताया. इससे संबंधित लाभुकों द्वारा लिखित शिकायत पत्र बीडीओ को दिया गया है.
जिसमें क्रमशः पीड़ितों में मंजरी खातून, मुशरफा खातून, महिउद्दीन आदि के अंगूठे निशान लगे हैं. हालांकि मामला बारीक जांच का विषय जानकार बता रहे भुगतान आखिर कैसे किनकी भूमिका मामले में संदिग्ध है. इस पूरे प्रकरण की जांच को लेकर प्रखंड स्तर पर जांच कमेटी गठित कर दी गयी है.
कहते हैं बीडीओ
बीडीओ हिमांशु भूषण ठाकुर ने पत्रकारों से मामले पर कहा कि जांच को लेकर तीन सदस्यी टीम गठित कर दी गयी. जिनको प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी जांच के आदेश निर्गत किये जाने की बात कही गयी है. जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके विरुद्ध शख्त कार्रवाई की जायेगी. सरकारी राशि का दुरुपयोग किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement