मनिहारी : कटिहार से मनिहारी बाइक से मंगलवार सुबह आ रहे शिक्षक मुकेश कुमार चौरसिया पर अज्ञात बदमाशों ने नारायणपुर के समीप फायरिंग कर दी. इस घटना में शिक्षक बाल बाल बचे.
Advertisement
शिक्षक पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे
मनिहारी : कटिहार से मनिहारी बाइक से मंगलवार सुबह आ रहे शिक्षक मुकेश कुमार चौरसिया पर अज्ञात बदमाशों ने नारायणपुर के समीप फायरिंग कर दी. इस घटना में शिक्षक बाल बाल बचे. आखिरकार किस कारण अपराधियों ने जान लेवा हमला किया. इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. जबकि शिक्षक किसी के साथ दुश्मनी […]
आखिरकार किस कारण अपराधियों ने जान लेवा हमला किया. इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. जबकि शिक्षक किसी के साथ दुश्मनी से भी इनकार कर रहे हैं. मनिहारी थाना पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी है.
शिक्षक मुकेश चौरसिया ने अज्ञात के खिलाफ मनिहारी थाने में आवेदन दिया है. शिक्षक के अनुसार प्रतिदिन की तरह सुबह पांच बजे वह कटिहार से मनिहारी आ रहे थे. सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर नारायणपुर बाबा इट भट्ठा के समीप तीन बाइक पर छह युवक सवार थे. जो मेरा पीछा करने लगे. कब्रग्राह के समीप आते – आते उनलोगों ने रुकने को कहा.
हम नहीं रुके तो उन युवकों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. हम किसी प्रकार वहां से जान बचाकर भागे. मेरी बाइक में कई जगह गोली लगने के निशान हैं. डिक्की में छेद कर एक गोली उसमें लगी थी. उन्होंने बताया है कि हम अपराधियों को पहचान नहीं पाये.
शिक्षक मुकेश चौरसिया पर नारायणपुर के समीप जानलेवा हमले से मनिहारी के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है. मनिहारी वासी अब मनिहारी – कटिहार मुख्य सड़क पर यात्रा करने को लेकर सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. मनिहारी निवासी प्रमोद झा ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को चिन्हित कर कारवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कारवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा.
कहते हैं मनिहारी थानाध्यक्ष
मनिहारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आवेदन में पीछे से गोली फायर करने की जानकारी आवेदक ने दी है. अपराधियों को चिह्नित कर कारवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement