27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर बाढ़ का पानी, कई गांवों का टूटा संपर्क

गंगा, कोसी व बरंडी नदी खतरे के निशान से ऊपर कटिहार : जिले के प्रमुख नदियों के जल स्तर में वृद्धि जारी है. हालांकि महानंदा नदी के जल स्तर में शुक्रवार को भी कमी दर्ज की गयी है. इस बीच बरंडी नदी भी खतरे के निशान से ऊपर हो गयी है. पहले से गंगा एवं […]

गंगा, कोसी व बरंडी नदी खतरे के निशान से ऊपर

कटिहार : जिले के प्रमुख नदियों के जल स्तर में वृद्धि जारी है. हालांकि महानंदा नदी के जल स्तर में शुक्रवार को भी कमी दर्ज की गयी है. इस बीच बरंडी नदी भी खतरे के निशान से ऊपर हो गयी है. पहले से गंगा एवं कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से आसपास के इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. नदी किनारे के गांव में भी पानी प्रवेश करने लगा है. साथ ही फसल को भी नुकसान पहुंचा है. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बाढ़ के पानी में डूब गया है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने दावा किया है कि नदियों के जल स्तर में वृद्धि के बावजूद तटबंध व उस पर सुरक्षित है.
गंगा का जल स्तर
स्थानजल स्तर
मुंगेर38.90 मीटर
भागलपुर33.32 मीटर
कहलगांव31.26 मीटर
साहेबगंज27.95 मीटर
फरक्का22.99 मीटर
छात्रा को उठाने गये तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पीट कर मार डाला
छात्रा स्कूल में नहीं मिली तो बदमाशों ने
हेडमास्टर पर ही तान दी पिस्तौल
ग्रामीणों के आगे अपराधी भाग नहीं सके
प्रभारी एचएम ने बताया कि बच्चों को इशारा किया तो वे सीधे गांव में जाकर ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों को जुटते देख अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने तीनों अपराधियों की पिटाई कर दी. साथ ही ग्रामीणों ने अपराधियों के हथियार छीन लिये. सूचना मिलते ही छौड़ाही ओपी के एएसआई अमोद कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के आने के बाद भी पिटाई करते रहे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने घायल अपराधियों को ऑटो पर लादकर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा, जहां तीनों की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों की पिटाई से तीन बदमाशों की मौत के बाद मंझौल के एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर कुमोद कुमार, गढ़पुरा थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, चेरिबरियारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने दल-बल के साथ पहुंचे व प्रभारी एचएम से घटना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें