Advertisement
बाढ़ का खतरा : महानंदा में फिर से उफान, गंगा व कोसी लाल निशान पार, दहशत कायम
कटिहार के निचले इलाके में फैला पानी कटिहार : जिले की प्रमुख नदियों के जल स्तर में मंगलवार को भी उतार-चढ़ाव जारी रहा. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जल स्तर में फिर से वृद्धि शुरू हो गयी है. अब भी यह नदी कुछ स्थानों पर चेतावनी स्तर के आसपास बह रही है, […]
कटिहार के निचले इलाके में फैला पानी
कटिहार : जिले की प्रमुख नदियों के जल स्तर में मंगलवार को भी उतार-चढ़ाव जारी रहा. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जल स्तर में फिर से वृद्धि शुरू हो गयी है. अब भी यह नदी कुछ स्थानों पर चेतावनी स्तर के आसपास बह रही है, जबकि गंगा, कारी कोसी व बरंडी नदी के जल स्तर में वृद्धि जारी है. गंगा व कोसी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बरंडी नदी खतरे के निशान से महज 12 सेंटीमीटर नीचे है.
गंगा और कोसी नदी खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. कोसी व गंगा के जल स्तर में वृद्धि की वजह से निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. होमगार्ड के जवान तटबंधों की सुरक्षा में जुटे हैं. नदी किनारे एवं तटबंध के भीतर बसे गांव के लोगों में दहशत कायम है.
बिंद टोली में दर्जनों घर गंगा में विलीन : भागलपुर. गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर प्रखंड में कटाव से सोमवार की देर रात को दर्जनों घर गंगा नदी में समा गये. लगभग 200 से 300 मीटर में कटाव हो रहा है. जल संसाधन विभाग द्वारा नाव से फ्लड फाइटिंग कार्य करवाया जा रहा है. ग्रामीणों ने समय रहते पर्याप्त नाव की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की है.
बागमती के जल स्तर में उतार-चढ़ाव जारी
मधुबनी : जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के अनुसार जिले में बागमती नदी के जल स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. बागमती के कई स्थानों पर जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. ढेंग के समीप 20 सेमी तो कटौझा के समीप 1.87 मीटर जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. बताया गया की जिले के सभी नदियों का जल स्तर नियंत्रण में है.
बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की गयी जान
साहेबपुरकमाल : बाढ़ के पानी में कमला स्थान समस्तीपुर घाट पर स्नान करने के क्रम में डूबने से दुरकपुर निवासी लूटन साह के 18 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार की मौत हो गयी. गोविंद मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ कमला स्थान घाट पर गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के क्रम में वह तैरते हुए बीच धार में चला गया.
साथियों ने शोर करना शुरू कर दिया. तैराक ने डूबे युवक को पानी से बाहर निकला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जहानाबाद में तटबंध टूटा
जहानाबाद : बलदइया नदी के भारी दबाव के कारण नागा बगीचा के पास तटबंध टूट जाने के कारण रतनी एवं मखदुमपुर प्रखंड के कई गांवों के बधारों में धान की फसल डूबने लगी है. वहीं घेजन सूलिसगेट के नीचे पानी के भारी दबाव के कारण तटबंध टूट जाने के कारण नारायणपुर, ज्ञानी बिगहा, धर्मपुर आदि गांवों में लगभग 50 बिगहा खेतों में धान की फसल डूबी हुई है.
कर्मनाशा उफनायी, सात डंपर व क्रेन पानी में डूबे
कर्मनाशा (कैमूर) : सोमवार की रात में अचानक कर्मनाशा नदी का जल स्तर बढ़ा और नौबतपुर के पास बीएससीसी एंड सीसी कंपनी की सात डंपर ट्रेलर व क्रेन पानी में डूब गये. वहीं, कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.
नौबतपुर के पास बिहार सीमा में खजुरा के पास कर्मनाशा नदी पर पुल बनाने के लिए बीएससीसी एंड सीसी कंपनी का कैंप लगा हुआ था. वहीं पर रात में कंपनी के सात डंपर ट्रेलर, क्रेन व जेनेरेटर व अन्य सामान रखा गया था. देर रात कंपनी के कर्मचारी खाना खाने के बाद सो गये. रात में ही कर्मनाशा नदी उफना गयी.
इससे कंपनी के कैंप में अफरा-तफरी मच गयी, लेकिन, नदी के पानी में कैंप सहित कंपनी का सात डंपर ट्रेलर व एक क्रेन पूरी तरह से डूब गया. संयोग अच्छा था कि कंपनी का कोई कर्मी नदी की धारा में नहीं बहा. कंपनी का एक जेनेरेटर पानी में डूबने के कगार पर पहुंचा हुआ था. उसे कंपनी के क्रेन द्वारा निकाला जा रहा था.
कंपनी के सुपरवाइजर अनिल सिंह ने बताया कि कंपनी का कैंप सहित सात डंपर व एक क्रेन नदी में डूब गया है. अचानक रात में कर्मनाशा नदी का जल स्तर काफी बढ़ने से घटना घटी. किसी तरह कैंप में रह रहे कर्मी भाग कर जान बचायी. एक जेनेरेटर को बचाने का प्रयास क्रेन के सहारे किया जा रहा है.
भागलपुर : राघोपुर तटबंध का तीस मीटर के दायरे में हो रहा कटाव
खरीक (भागलपुर) : गंगा नदी में आई बाढ़ की विभीषिका से खरीक प्रखंड के राघोपुर में 3 करोड़ की लागत से तैयार राघोपुर तटबंध का भीषण कटाव शुरू हो गया है.
तकरीबन 30 मीटर के दायरे में कटाव तेज हो गया. मंगलवार की सुबह अचानक कटाव शुरू हो जाने से ग्रामीणों में दहशत है. सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के निर्देश पर अभियंताओं की टीम ने बचाव कार्य तेज कर दिया है. देर शाम तक मिट्टी भरा जियो बैग डाल कर कटाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा था.
बचाव कार्य के लिए तटबंध पर सहायक अभियंताओं की टीम लगी हुई है.राघोपुर तटबंध को दुरुस्त करने के लिए बीते साल ढाई करोड़ की लागत से कटाव निरोधी कार्य किया गया था. इस बार भी तीन करोड़ रुपये की लागत से तैयार तटबंध का कटाव शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement